जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। डीएम ने कहा कि सभी को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। बैठक का संचालन करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीरज त्यागी ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में जिला प्रदेश में 14वें स्थान पर है, वहीं एनसीडी स्क्रीनिंग में प्रदेश में दूसरा स्थान रखता है।
डीएचएस की बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि भुगतान के सभी प्रकरण निस्तारित किया जाए। किसी भी कर्मचारी का मानदेय लंबित न रखा जाए। इससे कार्य क्षमता प्रभावित होती है। ग्राम स्वच्छता एवं पोषण समिति में खाता न खुलवाए जाने पर डीपीआरओ को डीएम-सीडीओ के गुस्से का कोप भाजन बनना पड़ा। सीडीओ ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि स्वास्थ्य एवं विकास के बिंदु पर बहाने बाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, यदि कहीं कोई व्यवधान या समस्या है तो अधिकारी तत्काल अवगत कराएं निराकरण किया जाएगा।
डीएम ने सीएमओ एवं सीएमएस को निर्देशित किया कि चिकित्सालय में पंजीकरण काउंटर पर मरीज पंजीकरण शुल्क के बारे में स्पष्ट निर्देश अंकित कर दिए जाएं। आशा स्वास्थ्य महकमे की महत्वपूर्ण कड़ी होती है, ग्राम प्रधानों के सहयोग से आशाओं के पदों को तत्काल भरने के निर्देश दिए गए। डीएम ने कहा कि गर्भवती महिलाओं, किशोरियों एवं बच्चों के स्वास्थ्य जांच के संबंध में जो भी उपकरण हैं उनके उचित रख-रखाव के साथ ही आवश्यकता के अनुरूप उपकरणों की तत्काल खरीद की जाए। बैठक में इनडोर पेशेंट, संस्थागत प्रसव और नियमित टीकाकरण की संख्या में कमी आने वाले एमओआईसी को कार्यशैली में सुधार लाने के निर्देश दिए गए। डीएम ने सभी आशाओं को प्रत्येक माह में 10 संस्थागत प्रसव सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने नियमित टीकाकरण और संस्थागत प्रसव पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने में चंद दिन ही शेष है, सभी अधिकारी कर्मचारी नए वर्ष के लिए स्ट्रेटजी बनाएं और नए उत्साह एवं पूर्ण मनोयोग के साथ कार्य कर लक्ष्य की पूर्ति के साथ जिले का नाम रोशन करें, जो भी धनराशि उपलब्ध है उसका समुचित सदुपयोग सुनिश्चित किया जाए।
-----