➡️ कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाले शरारती तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के दिये निर्देश
➡️ आपसी सौहार्द एवं प्रेमपूर्वक तरीके से मनाएं होली पर्व
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़|वरीष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ संजीव सुमन द्वारा होली पर्व को सकुशल व शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु जनपद में भ्रमणशील रहकर शान्ति व्यवस्था का जायजा लिया एवं ड्यूटी में तैनात अधिकारी/कर्मचारियों को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये ।
होली को देखते हुए संवेदनशील एवं मिश्रित आबादी वाले इलाकों में विशेष निगरानी एवं सतर्कता बरतने के निर्देश दिये एवं कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाले शरारती तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के दिये निर्देश ।
शहरवासियों से त्यौहारों को आपसी सौहार्द एवं प्रेमपूर्वक मनाने की अपील की गयी ।