उड़ान सोसायटी ने होली मिलन शिविर में उड़े अबीर-ग़ुलाल

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़ |समाज में आपसी प्रेम, सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी अलीगढ़ शहर में सांस्कृतिक ,सामाजिक एवं राजनीतिक गतिविधियों के साक्षी रहे ऐतिहासिक नुमाइश मैदान में इस वर्ष भी सामाजिक संस्थाओ के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया| इस समारोह में शहर की प्रमुख समाजसेवी संस्था उड़ान सोसाइटी द्वारा लगाए गए होली मिलन शिविर लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा| उड़ान सोसायटी के अध्यक्ष डा॰ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने बताया कि होली केवल रंगो का त्योहार नहीं बल्कि यह सामाजिक व धार्मिक एकता, प्रेम और भाईचारे का प्रतीक है| उन्होने इस अवसर पर देशवासियों विशेष कर अलीगढ़ की जनता को होली कि शुभकामनायें देते हुये देश में अमन ,शांति और खुशहाली कि कामना की|

इस दौरान उड़ान सोसायटी के होली मिलन शिविर में इगलास विधायक राज कुमार सहयोगी, छर्रा विधायक रवेन्द्र पाल सिंह ,विधान परिषद सदस्य चौधरी ऋषिपाल सिंह एवं मानवेंद्र सिंह पूर्व विधायक विवेक बंसल, पूर्व सांसद प्रत्याशी चौधरी विजेंद्र सिंह सहित तमाम सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र के गणमान्य हस्तियों के साथ ही साथ बड़ी संख्या में आम जनों ने प्रतिभाग किया और एक दूसरे को गले मिल कर और गुलाल लगा कर होली की शुभकामना दी | होली मिलन कार्यक्रम में उड़ान सोसायटी के डायरेक्टर राकेश कुमार , नासिर अली,ललित कुमार ,समाजसेवी रवि राठी,नीरज गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में सोसायटी के शुभचितक उपस्थित रहे |

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)