ICC champion trophy 2025-दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई है, किंग कोहली ने 84 रनों की दमदार पारी खेली। इसके साथ ही 2023 में हुई हार का भी बदला लेते हुए ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन ट्रॉफी से बाहर किया है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 264 रन बनाकर भारत को जीत के लिए 265 रन बनाने का लक्ष्य दिया था। जिसको भारत ने 48.1 ओवर में 267 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। वहीं जीत के लिए आखिरी 4 रन पर केएल राहुल ने छक्का लगाते हुए टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई।
भारत की जीत में केएल राहुल और विराट कोहली की साझेदारी सबसे अहम रही। कोहली ने हमेशा की तरह एंकर की भूमिका निभाई और 84 रन की शानदार पारी खेली। वहीं राहुल ने 34 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाकर मैच फिनिश किया। इन दोनों की स्ट्राइक रोटेट करने और मुश्किल समय में बाउंड्री लगाने की काबिलियत ने भारत को जीत की दहलीज तक पहुँचाया।
भारत के लिए विराट कोहली ने 84, श्रेयस अय्यर 45, केएल राहुल ने नाबाद 42, हार्दिक पंड्या ने 28 और रोहित शर्मा ने 28, शुभमन गिल ने 8 और रविंद्र जडेजा ने नाबाद 2 रन बनाए। नाथन एलिस और एडम जम्पा ने 2-2 विकेट लिए। बेन ड्वार्शिस और कूपर कोनोली ने 1-1 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया ने 49.3 ओवर में 264 रन पर आउट। ट्रैविस हेड ने 39 रन बनाए। कूपर कोनोली खाता नहीं खोल पाए। स्टीव स्मिथ 73, मार्नस लाबुशेन 29, जोश इंग्लिस 11, एलेक्स कैरी 61, ग्लेन मैक्सवेल 7, बेन ड्वार्शिस 19, एडम जम्पा 7 और नाथन एलिस 10 रन बनाकर आउट। तनवीर संघा 1 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए। वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए। हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिए।
फिलहाल अभी सेमीफाइनल-2 क्योंकि कल 5 मार्च को न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा । ऐसे में अब फाइनल में टीम इंडिया का सामना 9 मार्च को न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबले की विजेता टीम से दुबई में होगा।