किशनपुर वार्ड में मरघट से लेकर त्रिवेणी कॉलोनी और शिवाजीपुरम में जलभराब, ज्ञापन दिया

Aligarh Media Desk

अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़|पिछले कई दिनों से किशनपुर क्षेत्र के मरघट से लेकर त्रिवेणी कॉलोनी होते हुए शिवाजी पुरम के सामने तक मार्ग में काफी जलभराव की स्थिति बनी हुई है| जिससे उस क्षेत्र के नागरिकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है इसी समस्या को लेकर आज क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती विमलेश देवी ने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रभारी व् पूर्व विधायक विवेक बंसल के नेतृत्व में नगर निगम पहुंचकर नगर आयुक्त को संबोधित एक ज्ञापन नगर आयुक्त विनोद कुमार को दिया । ज्ञापन के द्वारा मांग की गई कि किशनपुर क्षेत्र से जलभराव की समस्या का समाधान तत्काल कराया जाए । 

नगर आयुक्त ने विवेक बंसल व क्षेत्रीय नागरिकों को आश्वस्त किया कि  इस समस्या का स्थाई समाधान शीघ्र कराया जाएगा । इस अवसर पर उपस्थित लोगों में पार्षद पति विजेंद्र सिंह बघेल, रामेश्वर दयाल सविता, तेजवीर सिंह बघेल, विष्णु कुमार, सोनू बघेल, तेजपाल सिंह, सलीम कबाड़ी, राम प्रकाश सहित काफी अन्य नागरिक उपस्थित थे ।