शहर में सुव्यवस्थित यातायात के नाम पर ई-रिक्शा चालकों पर चला ADM सिटी का डंडा, 20 ई-रिक्शा वाहनों को क्वार्सी थाने में किया निरूद्ध

Aligarh Media Desk
0

एडीएम सिटी ने शहर में सुव्यवस्थित यातायात के लिए क्वार्सी चौराह एवं बुद्ध विहार बस स्टैण्ड पर चलाया अभियान

क्वार्सी चौराहे पर 20 ई-रिक्शा वाहनों को क्वार्सी थाने में कराया निरूद्ध

बुद्ध विहार बस स्टैण्ड के बाहर 02 अनाधिकृत बसों का किया चाला 01 बस को किया निरूद्ध

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़|जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट के नेतृत्व में संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), नगर निगम, यातायात निरीक्षक, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) एवं यात्रीकर अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा बुधवार को क्वार्सी चौराहे पर अवैध रूप से, नाबालिगों द्वारा एवं बिना लाईसेन्स के संचालित ई-रिक्शा वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाया गया।  अभियान में 20 ई-रिक्शा वाहनों को क्वार्सी थाने में निरूद्ध किया गया। एडीएम सिटी ने बताया कि यह अभियान आगे भी निरन्तर जारी रहेगा।

विगत कई दिनों से बुद्ध विहार बस स्टैण्ड के बाहर से बहुत से अनाधिकृत वाहन संचालित होने की शिकायत पर एडीएम सिटी के नेतृत्व में बुद्ध विहार बस स्टैण्ड के बाहर चेकिंग कार्यवाही की गयी, जिसमें 2 अनाधिकृत रूप से संचालित बसों के चालान किये गये और एक बस को निरूद्ध किया गया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ने बताया कि इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी प्रचलित रहेगी।

----

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में क्लस्टर सुविधा ईकाई एवं भौगोलिक उपदर्शन समिति की बैठक 10 मार्च को

अलीगढ़ 05 मार्च 2025 (सू0वि0): जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में गठित जिलास्तरीय क्लस्टर सुविधा ईकाई अलीगढ़ एवं भौगोलिक उपदर्शन समिति की बैठक 10 मार्च को अपरान्ह 12ः30 बजे कलैक्ट्रेट सभागार में आहुत की जाएगी। 

मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बैठक एजेण्डानुसार निर्धारित समयावधि में अपने विभाग से संबंधित सूचनाओं सहित बैठक में स्वयं प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। 

----



मा0 सांसद की अध्यक्षता में दिशा की बैठक 07 मार्च को कलैक्ट्रेट में       

 अलीगढ़ 05 मार्च 2025 (सू0वि0): मा0 सांसद श्री सतीश गौतम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय ग्रामीण विकास कार्यक्रम की जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 07 मार्च को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से नवीन सभागार कलेक्ट्रेट में आयोजित की जायेगी।

 मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह ने बताया कि बैठक में महात्मा गॉधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना, दीनदयाल अन्तयोदय योजना, डीडीयू-जीकेवाई, पी0एम0जी0एस0वाई, राष्ट्रीय समाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना व विकास कार्य की समीक्षा की जायेगी।

             -----------

                                                                

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)