बृज की होली में मुस्लिम न लगाएं दुकानें, रंगों में मिलावट और खाद्य सामग्री अपवित्र करने की आशंका

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ मीडिया डिजिटल, मथुरा: उत्तर भारत के मथुरा जिले में बृज की होली देश-विदेश में प्रसिद्ध है। लगभग करीब आ गये इस पर्व को लेकर खून से लिखा गया पत्र सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। इस पत्र में श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास से जुड़े दिनेश फलाहारी बाबा ने होली पर्व पर मुस्लिमों को दुकाने लगाने से रोकने की मांग की है। उनका आरोप है कि ये रंगों में मिलावट के साथ खाद्य सामग्री को भी अपवित्र कर सकते हैं। अब इसे कोई सुर्खिया बटोरने की हरकत बता रहा हैं तों कोई सिर्फ माहौल ख़राब करने की साजिश|

श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को खून से लिखा एक पत्र भेजा हैं|दिनेश फलाहारी बाबा कोर्ट में भी श्रीकृष्ण जन्मभूमि के लिए पैरवी कर रहे हैं। उन्होंने पत्र में लिखा है कि मुस्लिम अगर यहां दुकान लगाते हैं तो इस पवित्र पर्व को अपवित्र कर सकते हैं। वो मिठाइयों पर थूक सकते हैं और रंगों में भी मिलावट कर सकते हैं। इस पर्व की पवित्रता बनाए रखना जरूरी है इसलिए इन्हें यहां दुकानें लगाने पर प्रतिबंध लगाया जाए।

हालांकि हिंदूवादी संगठनों ने भी इसको अपना समर्थन दिया हैं लेक़िन लोगों के मुताबिक ये पत्र सिर्फ सुर्खिया बटोरने की हरकत मात्र हैं| दिनेश फलाहारी बाबा की मांग को लेकर मथुरा में कई हिंदूवादी संगठनों ने भी अपना समर्थन भी दिया है। उनका कहना है कि देश भर व यूपी में ऐसे कई मामले सामने आ चुके है जहां मुस्लिमों ने खाद्य सामग्री को अपवित्र किया है। ऐसे में ये प्रतिबंध जायज है। लेकिन यहाँ यह भी स्पष्ट करना जरूरी हैं कि बाजार में लगभग 48फ़ीसदी भागीदारी मुस्लिम वर्ग की हैं जिसमे वह जुड़े हैं ऐसे में हिन्दुओ को उनसे अलग रह पाना मुश्किल है|

    (... श्रोत:द हल्ला बोल)

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)