पुलिस ने फ्रॉड करने बाले 3 आरोपियों को भेजा जेल, शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र का मामला

Aligarh Media Desk
0

आरोपियों ने सीतापुर से फ्रॉड कर मंगवाया था प्लाईबोर्ड 

2 लाख का प्लाईबोर्ड पिकअप से उतरवाकर हो गए थे फरार

शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के पाली रोड का मामला 

अलीगढ मीडिया डिजिटल, हरदोई|फ्रॉड कर 2 लाख का प्लाईबोर्ड हड़पने बाले आरोपी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया|सीतापुर के एक व्यापारी को धोखा देकर दो लाख का प्लाईबोर्ड मंगवाकर हड़प जाने बाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

अलीगढ मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक तीनों आरोपी पहले सीतापुर गए, वहाँ 2 लाख के प्लाईबोर्ड का सौदा किया और शाहाबाद पहुँचने पर भुगतान का वादा किया लेकिन जब आरोपियों द्वारा बताए गए फर्जी पते पर प्लाईबोर्ड उतर गया तो तीनों आरोपी पिकअप चालक को एक ढाबे पर खाना खिलाने और वहीं पेमेंट देने का वादा करके ले गए लेकिन वहाँ से बिना पेमेंट दिए एक ओर आरोपी फरार हो गए तो दूसरी ओर फर्जी पते पर उतरवाया गया प्लाईबोर्ड भी पिकअप चालक समेत पुलिस के पहुँचने पर गायब मिला। उसके बाद दुकानदार की तहरीर पर दर्ज की गई रिपोर्ट के आधार पर सुरागरसी के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)