शहीद ए आजम भगत सिंह सुखदेव एवं राजगुरु की शहादत को शहादत दिवस के रूप में मनाया

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़।  उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन एवं जल निगम लाल झंडा यूनियन के द्वारा शहीद स्मारक ब्रह्मानंद त्यागी, पान दरीबा रेलवे स्टेशन रोड, कार्यालय अलीगढ़ स्थित, शहीद ए आजम भगत सिंह सुखदेव एवं राजगुरु की शहादत को शहादत दिवस के रूप में मनाया गया एवं एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया| सर्वसम्मति से सभा के अध्यक्ष हरनारायण सिंह, विक्रम सिंह, ओमप्रकाश शर्मा को चुना गया। मंच का संचालन एहतेशाम बेग एवं राजकुमार शर्मा ने किया वक्ताओं में इदरीश मोहम्मद, कुसुम सिंह, इकबाल मंद इन सभी ने शहीदों की जीवनी एवं उनके आदर्शों पर चर्चा की, भारत की आजादी में उनका क्या योगदान रहा यह भी विचार गोष्ठी में बताया गया कार्यक्रम में देशभक्ति के गीतों का आयोजन किया गया एवं मंगलसेन तथा कुमारी कीर्ति ने देशभक्ति गीत गाए।


इस मौके पर इदरीस मोहम्मद, राजकुमार शर्मा, विक्रम सिंह, विनोद कुमार गौतम, मोहित कुमार शर्मा, ज़ीनत शेख, नील ठाकुर, मनीष गौतम, आशीष माहेश्वरी, महेंद्र पाल सिंह, कृष्ण कांत सिंह, निखिल शर्मा, सुनीता कौशिक, जयवीर सिंह, श्याम वीर सिंह, रोशन लाल शाक्य, आदि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)