DDU में OPD पंजीकरण शुल्क ज्यादा लेने संबधी प्रकाशित खबर का लिया संज्ञान, जाँच में ख़बर को बताया झूठा

Aligarh Media Desk
0

 


कमिश्नर ने अपर आयुक्त से प्रकरण की कराई गोपनीय जांच

अपर आयुक्त ने सोमवार को डीडीयू पहुॅच पंजीयन काउंटर पर व्यवस्थाओं का किया गोपनीय निरीक्षण

निर्धारित दर 01 रूपये पर मरीजों के बनाए जा रहे थे पर्चे

सीएमएस को काउंटर पर क्यूआर कोड संचालन एवं छुट्टा धनराशि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ संगीता सिंह द्वारा विगत दिनों डीडीयू चिकित्सालय में पर्चा शुल्क संबधी समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए अपर आयुक्त प्रशासन अरूण कुमार को उक्त प्रकरण की गोपनीय जांच करने के निर्देश दिए गए। 

मण्डलायुक्त द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में अपर आयुक्त ने सोमवार को कमिश्नरी कार्मिक उपवन जैन व प्रदीप कुमार के साथ पंजीकरण काउंटर पहुॅच पुरूष व महिला लाइन में हो रहे पंजीकरण एवं लिए जा रहे पंजीयन शुल्क की गोपनीयता से जांच की। इस दौरान शासन द्वारा निर्धारित दर 01 रूपये पर ही सभी मरीजों के पर्चे बनाए जा रहे थे। किसी भी मरीज या तीमारदार से अतिरिक्त शुल्क लिए जाने का कोई प्रकरण संज्ञानित नहीं हुआ। निर्धारित दर की पुष्टि के लिए कार्मिक उपवन जैन द्वारा स्वयं 100 रूपये का नोट देकर पर्चा बनवाया गया जिस पर उन्हें 99 रूपये वापस दिए गए।


अपर आयुक्त ने सीएमएस डीडीयू डा0 एम0के0 माथुर को निर्देशित किया कि चिकित्सालय में क्यूआर कोड व्यवस्था का संचालन किया जाए ताकि मरीज या तीमारदार के पास खुले रूपये न होने पर उन्हें पंजीयन शुल्क के भुगतान के लिए किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने इसके साथ पंजीयन काउंटर पर कार्मिकों को नियमित रूप से छुट्टा धनराशि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए। 

-----

                                                                       

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)