सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक और भड़काऊ पोस्ट को बिना किसी जांच पड़ताल के शेयर न करें: अलीगढ़ पुलिस

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़ | एसएसपी के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा सम्भ्रांत व्यक्ति, व्यापारियों एवं धर्मगुरुओं के साथ की गयी शान्ति समिति की बैठक हुईं |वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अमृत जैन द्वारा सर्किल बरला अन्तर्गत थाना विजयगढ़, अकराबाद व थाना अकराबाद के गांव कोडियागंज, पिलखना में आगामी त्योहारो के दृष्टिगत कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों, व्यापारियों, धर्मगुरूओं, डिजिटल वालंटियर्स के साथ शान्ति समिति की बैठक की गयी । बैठक के दौरान त्योहारों को आपस में मिलजुलकर शान्ति व सौहार्दपूर्वक मनाने की अपील की व अफवाहों व झूठी खबरों पर ध्यान न देने तथा अफवाहों को फैलने से रोकने आदि के सम्बन्ध में आमजन को जागरूक किया गया ।

बैठक के दौरान समाज में शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने, अफवाहों व झूठी खबरों पर ध्यान न देने तथा अफवाहों को फैलने से रोकने आदि के सम्बन्ध में आमजन को जागरूक करते रहने हेतु अपील की गयी।

सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक और भड़काऊ पोस्ट को बिना किसी जांच पड़ताल के शेयर न करें| किसी भी समाज विशेष के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं करें. ऐसा करने वालों के खिलाफ एवं किसी भी प्रकार की भ्रामक अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही होगी । भड़काऊ एवं अफवाह फैलाने वालों की सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रखी जा रही है|मीटिंग के दौरान क्षेत्राधिकारी बरला श्री गर्वित सिंह, थाना प्रभारी विजयगढ़ व अकराबाद मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)