विज्ञान की दुनिया में अलीगढ़ के युवा देश दुनिया में कर रहें हैं नाम रोशन

Aligarh Media Desk
0


इंस्पायर अवार्ड योजना हो या फिर विज्ञान के लिए राष्ट्रीय स्तर का अवसर, हर जगह पर हो रही अलीगढ़ की प्रतिभागिता

विज्ञान की दुनिया में अपनी चमक बिखेर रहे बाल वैज्ञानिक

मॉडल बनाने के लिए दी जाएगी 10-10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़ : विज्ञान की दुनिया में अलीगढ़ के युवा देश दुनिया में नाम कमा रहे हैं। इंस्पायर अवार्ड योजना हो या फिर विज्ञान के लिए राष्ट्रीय स्तर का अवसर प्रत्येक जगह पर अलीगढ़ की प्रतिभागिता हो रही है। इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में जिले के 152 बाल वैज्ञानिकों का चयन हुआ है। प्रत्येक चयनित बाल वैज्ञानिकों को केंद्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से मॉडल बनाने के लिए 10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

केंद्र सरकार की ओर से इंस्पायर अवार्ड मानक योजना चलाई जा रही है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय एवं राष्ट्रीय नव प्रवर्तन प्रतिष्ठान के तत्वावधान में संयुक्त रूप से कक्षा छह से 10 तक पढ़ने वाले स्कूली बच्चों के लिए नवाचार आधारित योजना में इस वर्ष जिले के 152 बाल वैज्ञानिकों का चयन किया गया है। विज्ञान आधारित मौलिक विचारों को चयनित करके भौतिक रूप में योजना के तहत कक्षा छह से 10 तक के लगभग बच्चों ने करवाया था, पंजीकरण में बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चों की संख्या भी है, मॉडल बनाने के लिए प्रत्येक बच्चे को 10 हजार की धनराशि खातों में पहुंचाई जाएगी।

जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक एवं इंस्पायर अवार्ड प्रभारी राजीव कुमार अग्रवाल ने बताया कि इंस्पायर्ड अवार्ड योजना का आयोजन डीएसटी और राष्ट्रीय नवप्रर्वतन प्रतिष्ठान द्वारा किया जाता है। इसे पीएम द्वारा शुरू किए स्टार्ट अप इंडिया के साथ जोड़ा गया है। कार्यक्रम में देशभर के सभी निजी और सरकारी स्कूलों के छात्रों के मौलिक विचारों और नवप्रवर्तनों को आमंत्रित किया जाता है। इंस्पायर योजना में 4428 छात्र और छात्राओं ने पंजीकरण करवाया था, इनमें से 152 का चयन हुआ है, योजना में किसान, श्रमिक, कारीगरों व दुकानदारों की रोजमर्रा की समस्याओं पर काम करने वाले मौलिक विचारों को चयन में वरीयता दी जाती है। लाभान्वित होने वाले सभी बच्चे अपने बैंक खातों को क्रियाशील रखें और प्राप्त धनराशि का उपयोग मॉडल को बनाने में करें।

जिलाधिकारी संजीव रंजन, मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह, संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार गिरि अलीगढ़ मंडल, जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदानन्द, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश कुमार सिंह इंस्पायर अवार्ड योजना प्रभारी राजीव कुमार अग्रवाल, राजीव कुमार सिंह ने सभी चयनित छात्र और छात्राओं को बधाई दी और कहा कि अब चयनित बच्चों को मार्गदर्शन देने और उनकी क्षमताओं में निखार लाने का कार्य करे। हमारा लक्ष्य राष्ट्रीय स्तर पर अधिक से अधिक चयन और पुरस्कार दिलाने का होना चाहिए,हम सभी को विश्वास है कि हमारी टीम बच्चों के बेहतर भविष्य निर्माण में योगदान देगी।

-------

                                                                   

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)