अलीगढ मीडिया डिजिटल, प्रयागराज| यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं छात्रों के लिए खुशखबरी है जी हां परिणाम की तारीख घोषित कर दी गई है शुक्रवार यानी कल दोपहर 12:30 बजे से परिणाम जारी किए जाएंगे।
वार्षिक बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद करीब 54 लाख विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हो जाएगा। नतीजा प्रेस कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ऑनलाइन मोड में माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्यालय, प्रयागराज से जारी किए जाएंगे। नतीजों की घोषणा बोर्ड के सचिव भगवती सिंह की उपस्थिति में की जाएगी।