उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन की शोक सभा

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़|शुक्रवार शाम 05 बजे शहीद स्मारक ब्रह्मानंद त्यागी भवन पान दरीबा स्थित कार्यालय पर, जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन के द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें इकाई के सभी साथियों ने 2 मिनट का मौन धारण किया एवं इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। और सरकार से मांग की जाती है कि भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए आतंकी संगठनों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए एवं जम्मू कश्मीर में पहलगाम जैसे अति संवेदनशील स्थानों की कड़ी सुरक्षा भी की जाए।

श्रद्धांजलि सभा में इकाई के राज्य कमेटी सदस्य बलवीर सिंह, सचिव बीरेंद्र धूसिया, अध्यक्ष इमरान अज़हर, सह सचिव विनोद कुमार गौतम, एवं लोकेश राठौड़ उपस्थित रहे।

संस्कार भारती ने की कड़े शब्दों में निंदा 

पहलगाम आतंकी हमले की संस्कार भारती ने कड़े शब्दों में निंदा की है । पहलगाम में हुए कायराना हमले से पूरा देश स्तब्ध है जिसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है,जिसमें हमारे 28 हिंदू भाइयों को उनका धर्म पूछ पूछकर जान से मार दिया गया ,उनकी पत्नी, बच्चों एवम पारिवारिकजनो के सामने ही गोलियों से छलनी कर दिया गया ।

संस्कार भारती ब्रज प्रांत के अध्यक्ष सी ए संजय गोयल ने कहा कि हम सभी पूरी तरह से मोदी जी के साथ हैँ । पूरा देश इस समय स्तब्ध है । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर कार्यवाह रतन जी मित्र ने कहा कि इस समय हमे आतंकवादियों के साथ साथ अपने देश में रह रहे स्लीपर शैल से भी सावधान रहना है । हमें इन देश के दुश्मनों का आर्थिक बहिष्कार करना चाहिए । वो नाम पूंछकर हमारे हिन्दु भाइयों को मार रहे हैँ और हम नाम पून्छकर सामान भी नही खरीद सकते ।

इस हमले में बेकसूर हिन्दू लोगों की दिवंगत आत्मा की शांति हेतु संस्कार भारती , अलीगढ़ ( ब्रज प्रांत) द्वारा एक श्रद्धांजली सभा का आयोजन स्थानीय केशव माधव भवन , राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यालय पर सांय 5.30 बजे से किया गया । प्रांतीय उपाध्यक्ष अनिल राज गुप्ता एवं जिलाध्यक्ष भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के नेतृत्व में संघ कार्यालय से एकत्रित होकर संस्कार भारती के सभी सदस्य आज सांय 7 बजे हिंदूवादी संस्थाओं द्वारा निकाले जाने वाले कैंडल मार्च में रामलीला ग्राउंड ,अचल रोड,अलीगढ़ पर सम्मिलित हुए । सभी हिंदूवादी रामलीला मैदान से गांधी पार्क पहुंचे और गांधी जी की मूर्ति के सामने सभी मृत आत्माओं की शांति के लिए मौन भी धारण किया । 

 इस कैंडल मार्च में संस्कार भारती के प्रांतीय अध्यक्ष सी ए संजय गोयल, प्रांतीय उपाध्यक्ष अनिल राज गुप्ता, जिलाध्यक्ष भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक, सुनयना गुप्ता, रुचि गोटेवाल्, सुमित गोटेवाल, डा सुनीता गुप्ता, दिनेश मित्तल, विशन चंद्र वार्ष्णेय , श्रीमती पुष्पा वार्ष्णेय, दया शर्मा, शुभा कौशिक, बबिता अग्रवाल, हर्षुल श्रीवास्तव, ख्यालीराम वार्ष्णेय, दुर्गेश वार्ष्णेय, दीपक अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, दिलीप गुप्ता, आदि थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)