अभ्युदय कोचिंग में अध्यापन कार्य के लिए शिक्षकगण 10 मई तक एसएमबी इंटर कॉलेज में करें आवेदन

Aligarh Media Desk
0


नरेन्द्र कुमार के आकस्मिक निधन पर मण्डलायुक्त ने व्यक्त की शोक संवेदना

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: श्री नरेन्द्र कुमार जोकि वर्ष 2008 से कमिश्नरी कैम्प कार्यालय पर इलैक्ट्रिशियन के रूप में एवं वर्तमान में उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या विभाग के वाहन चालक के पद पर तैनात थे, का 20 अप्रैल की मध्यरात्रि को आकस्मिक स्वर्गवास हो गया है। 

आयुक्त अलीगढ़ मण्डल, अलीगढ़ श्रीमती संगीता सिंह समेत आयुक्त कार्यालय के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों ने श्री कुमार के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परम् पिता परमेश्वर से प्रार्थना की है कि उनकी दिवंगत आत्मा को परम् शान्ति एवं समस्त परिवारीजनों को दुख की इस घड़ी में हिम्मत और धैर्य प्रदान करते हुए इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।

--------

निःशुल्क अभ्युदय कोचिंग के लिए छात्र-छात्राएं 10 मई तक करें ऑनलाइन आवेदन

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: समाज कल्याण विभाग द्वारा जिले में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत निःशुल्क कोचिंग एसएमबी इण्टर कालेज में सचालित है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नये बैच का प्रारम्भ किया जा रहा है। निःशुल्क कोचिंग द्वारा जिले में मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- यूपीएससी, यूपीपीएससी, एसएससी, नीट, जेईई की प्रवेश परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी के लिए गुणवत्ता पूर्ण कोचिंग प्रदान की जा रही है। 

जिला समाज कल्याण अधिकारी संध्या रानी बघेल ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए छात्र-छात्राओं का चयन प्रवेश परीक्षा, मेरिट एवं काउन्सलिंग द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत निःशुल्क कोचिंग में प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र-छात्राऐं ऑनलाइन आवेदन (Abhyuday.one दम पोर्टल के माध्यम से) कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के पश्चात् आवेदन की छायाप्रति सहित सभी आवश्यक संलग्नकों सहित मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग एसएमबी इण्टर कालेज में जमा करना सुनिश्चित करें। छात्र-छात्राएं ऑफलाईन आवेदन प्रपत्र केन्द्र से प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मई निर्धारित की गयी है।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही उपरोक्त कोचिंग केन्द्र में छात्र-छात्राओं को यूपीएससी, यूपीपीएससी की कोचिंग में अध्यापन करने के लिए शिक्षकों की भी आवश्यकता है। यूपीएससी, यूपीपीएससी, अभ्यर्थियों को कोचिंग देने के इच्छुक शिक्षकों की आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मई निर्धारित की गयी है। आवेदन के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री अभ्युदय केन्द्र एसएमबी इण्टर कालेज रामघाट रोड पर सम्पर्क किया जा सकता है। 

-------

निःशुल्क कोचिंग के लिए दिव्यांगजन करें ऑनलाइन आवेदन

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| निःशक्त व्यक्ति, दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा छात्रवृत्ति योजना के अर्न्तगत विभिन्न पदो के लिए भर्ती परीक्षाओं, तकनीकी और व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग योजना का संचालन किया जाता है।

जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी रोहित कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि निःशुल्क कोचिंग योजना से सम्बन्धित सम्पूर्ण दिशा निर्देश वेबसाइट www.depwd..gov.in पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि निःशुल्क कोचिंग योजना से सम्बन्धित अन्य जानकारी के लिए कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, कक्ष संख्या-08, विकास भवन में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

-------

                                                                    

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)