अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर, राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि नया वित्तीय वर्ष आरंभ हो गया है। शुरुआत से ही प्रगति को बनाए रखें। पोर्टल फीडिंग पर विशेष ध्यान रखें। आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के साथ ही डिफॉल्टर एवं असंतोषजनक फ़ीडबैक पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि राजस्व वसूली के कार्यों में गति लाएं और निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति समयबद्ध रूप से सुनिश्चित की जाए। उन्होंने लंबित वसूली प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को प्रभावी ढंग से वसूली कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकताओं में शामिल है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में विशेष रूप से भू-राजस्व, जलकर, विद्युत बकाया, स्टांप एवं निबंधन शुल्क, परिवहन, आबकारी, नगरीय निकाय, मंडी, खनन, बाट माप, लोनिवि, वन समेत अन्य मदों की वसूली पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने विभागवार वसूली की प्रगति समीक्षा की और विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि आरंभ से ही अच्छे से कार्य करते हुए लक्ष्य हासिल करें।
बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने आगामी समीक्षा बैठक तक ठोस प्रगति प्रस्तुत करने के निर्देश दिए और सभी अधिकारियों से समन्वय के साथ कार्य करने का आह्वान किया। बैठक में एडीएम वित्त मीनू राणा एवं सबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-------