21 से 24 आयु वर्ग के युवाओं को सरकार देगी 5 हजार रुपये महीना, जानिए कैसे करें पंजीकरण

Aligarh Media Desk
0

 


DM ने टैबलेट-स्मार्टफोन वितरण में लंबित आवेदनों का निस्तारण करने के दिए निर्देश

पीएम इंटर्नशिप योजना में बेरोजगार युवाओं का कराया जाए पंजीकरण

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के तहत टैबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरण के लंबित प्रकरणों के संबंध में विद्यालय प्रबंधकों एवं प्रधानाचार्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने योजना के तहत आधार सत्यापन के लिए लंबित छात्रों को डिजी शक्ति पोर्टल पर आधार प्रमाणीकरण की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए थे, परन्तु अभी भी 119 संस्थानों व विद्यालयों द्वारा 8213 छात्र-छात्राओं के आधार प्रमाणीकरण का कार्य पूरा नहीं हुआ है, जिससे जिले को प्राप्त टैबलेट्स व स्मार्ट फोन का वितरण संभव नहीं हो पा रहा है। 

डीएम ने सभी प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया कि छात्रों को लाभान्वित करने की इच्छा से कार्य करें। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए कहा कि आगामी 10 दिन में लंबित प्रकरणों को निस्तारित करते हुए पात्र छात्र-छात्राओं की सूची उपलब्ध कराई जाए ताकि छात्र-छात्राओं को टैबलेट्स व स्मार्ट फोन वितरण योजना का लाभ दिया जा सके। उन्होंने बैठक के दौरान सभी विद्यालयों में पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत 21 से 24 आयु वर्ग वाले कम से कम हाईस्कूल उत्तीर्ण बेरोजगार युवाओं का पंजीकरण कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को सरकार द्वारा 5000 रूपये की धनराशि प्रतिमाह प्रदान करने के साथ ही शीर्ष कम्पनियों में रोजगार के अवसर भी प्रदान किए जाते हैं। 

बैठक में एडीएम वित्त मीनू राणा समेत विद्यालयों प्रबंधक, प्रधानाचार्य एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

------

                                                                          

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)