अंदर-19 के ट्रायल मैचेस का पहला मैच अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन टीम वन और अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन टीम 2 के बीच खेला गया

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के मैदान महुआ खेड़ा पर अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में चल रहे अंदर-19 के ट्रायल मैचेस का पहला मैच अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन टीम वन और अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन टीम 2 के बीच खेला गया| जिसमें टीम 2 ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया इस तरह पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम वन ने निर्धारित 45 ओवर के मैच में 240 रन बनाए जिसमें सर्वाधिक माधव वशिष्ठ ने 54 रन अखिलेश कुमार ने बारिश खान ने 41 विशाल कुमार ने 33 रन तथा मोहित ने 22 रन की पारी खेली टीम 2 की तरफ से शिवम ने तीन राम चौहान मयंक और सचिन गौतम ने एक-एक विकेट लिया जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम 2 निर्धारित ओवरों में 239 रन ही बना सकी| जिसमें सर्वाधिक कैफ रहमान ने 52 श्रेयांश प्रताप सिंह ने 56 रन तथा रोहित शर्मा ने 41 रन की पारी खेली टीम वन की तरफ से मोहम्मद कैफ ने 3 यश गौतम ने दो उत्कर्ष रिहार ,मुजतवा कौशर और प्रशांत ने एक-एक विकेट लिया इस तरह टीम वन यह मैच एक रन से जीत गई|


 इस मैच के मुख्य अतिथि अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक बंसल रहे जिन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त  किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सेक्रेटरी अब्दुल वहाब टूर्नामेंट सेक्रेटरी अर्जुन सिंह फकीरा सलाहकार फसाहत अली सतीश यादव नितिन धवन मौजूद रहे।

 जबकि बाईपास स्थित कवर ड्राइव क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर लिटिल चैम्प अंडर -12 क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ जिसमें कवर ड्राइव क्रिकेट एकेडमी व चॉइस क्रिकेट एकेडमी के बीच फाइनल मैच खेला गया । फाइनल मैच मे मुख्य अतिथि के तोप में पहुंचे अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक बंसल पूर्व विधायक ने सभी खिलाडियों से परिचय प्राप्त करके उन्हें अपनी बधाई व शुभकामनाएं दी तथा विजेता टीम को ट्रॉफी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । इससे पूर्व सभी कोचों ने विवेक बंसल का फूलों का बुके देकर व माल्यार्पण करके भव्य स्वागत किया । 

 इस फाइनल मुक़ाबले मे कवर ड्राइव क्रिकेट एकेडमी ने 30 ओवर मे 7 विकेट खोकर 205 रन बनाये जवाब मे प्लेयर चॉइस क्रिकेट एकेडमी 27.1 ओवर में 188 रन बनाकर औल आउट हो गई जिससे फाइनल मैच कवर ड्राइव क्रिकेट एकेडमी ने जीत लिया । इस टूर्नामेंट में मैन ऑफ दी सीरीज़ विराट चौहान रहे । फाइनल में मैन ऑफ दी मैच हर्षित रहे, बेस्ट बैट्समैन रय्यान असलम, बेस्ट बॉलर परितोष, बेस्ट फील्डर सालिम, और फाइटर ऑफ दी मैच ज़िआ खान रहे । यहाँ पर रॉयल क्रिकेट अकेडमी की कोच आरती सिंह, कवर ड्राइव क्रिकेट एकेडमी के कॉच मसूद अमीनी, संजीव यादव, अज़मत आदि मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)