अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी अलीगढ़ की ओर से मैरिस् रोड स्थित शहनाई मैरिज होम में ईद मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे कांग्रेस पार्टी के सहारनपुर से सांसद इमरान मसूद जब कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो वहां हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रभारी विवेक बंसल जिला अध्यक्ष ठाकुर सोमवीर सिंह व महानगर अध्यक्ष नवेद खान उनको शॉल उड़ाकर स्मृति चिन्ह देकर उनका भव्य स्वागत किया । इसके समस्त कांग्रेसजनों ने बारी बारी से इमरान मसूद का माल्यार्पण करके भव्य स्वागत किया।
ईद मिलन समारोह में इमरान मसूद ने सर्वप्रथम उपस्थित समस्त कांग्रेसजनों को रामनवमी एवं ईद की मुबारकबाद दी और कहा कि ईद आपसी भाई चारा बढ़ाने वाला त्यौहार है इस त्यौहार पर आपस में गले मिलकर आपसी भाई चारे को और मजबूत किया जाता है और एकता का संदेश दिया जाता है । विवेक बंसल ने कहा कि होली और ईद एक ही माह में पड़े हैं और यह संयोग की बात है कि यह दोनों ही त्यौहार समाज में आपसी भाईचारा और सौहार्द बढ़ाने का काम करते हैं । किसी कार्यकर्ता द्वारा वक़्फ़ के विषय में इमरान मसूद जी से सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि वक़्फ़ कानून का पास होना संविधान के मूल स्वरूप पर प्रहार है । कार्यक्रम में उपस्थित समस्त कांग्रेसजनों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने चटपटे व्यंजनों एवं सेवई का भी आनंद किया । कार्यक्रम का संचालन डा राकेश सक्सैना ने किया।
इस अवसर उपस्थित प्रमुख कांग्रेसजनों में पूर्व प्रदेश महासचिव रूही ज़ुबैरी, विजय लक्ष्मी सिंह, शालिनी चौहान, परवीन साबरी, सीता शर्मा, शाईसता खान, ज़ुलेखा खान्, जॉनी फॉस्टर, पूर्व अध्यक्ष सलाउद्दीन वसी, पूर्व अध्यक्ष नौशाद कुरैशी, कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष आलोक गौड़, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय यादव, सय्यद वसीम अहमद, बसंत गुरु, नाथूराम रासक, नसीम अख्तर, डूंगर सिंह, मोहम्मद ज़ियाउद्दीन राही, शीलू चंदेल, विनसैंट जॉयल, अली सुलेमान, चौधरी गंगाराम, वसीम खान, इमरान निजामी, डा नज़र अब्बास, कैलाश बाल्मीकि, पूरन्चंद देशमुख, गया प्रसाद गिर्राज, सुशील गुप्ता, सरदार अजीत सिंह, मोहम्मद सुहैल अख्तर, शाहिद खान, अमजद हुसैन, शाहिद शैख़, आमिल हुसैन, ज़फरुद्दीन गद्दी, कामेश शर्मा, आनंद बघेल, यामीन खान मेव, ऋषि भारद्वाज, मुबशशिर अली, जितेंद्र कुमार तोशी, खिज़र अहमद, प्रेम मोहन वार्ष्णेय, मोहम्मद सलीम टेलर, लक्षमन सिंह, क़ाज़ी वसीम, ब्रजेश सविता, रामकिशन गोस्वामी, मोहम्मद अनवार, ओमप्रकाश जी, शहज़ाद हुसैन, नादिर खान, मोहम्मद ताज मेव, मुक़ीम पठान, शादाब फज़ल, इरशाद फरीदी, डा शंकरलाल, रईस गाज़ी, कैलाश गौतम, डा अमजद सिद्दीकी, वसीम मलिक, अतर सिंह, उज़ैर दिलशाद, राजू सोल्जर, मोहनलाल पप्पू, सुनील कुमार, नबी अहमद, बाबुद्दीन अब्बासी, सौरभ पाराशर, ज़ाकिर हुसैन, अक़ील कस्सार, हिमांशु अग्रवाल, आदि के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।