अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ| अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जे.एन. मेडिकल कॉलेज के सामुदायिक चिकित्सा विभाग की प्रोफेसर उजमा एरम को विभागाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल तीन वर्ष के लिए होगा। वह 5 अप्रैल को अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण करेंगी। प्रो. इरम को सामुदायिक चिकित्सा के क्षेत्र में अध्यापन और अनुसंधान का दो दशकों से अधिक का अनुभव प्राप्त है। उन्होंने एक पुस्तक भी लिखी है तथा ‘प्रैक्टिकल मैनुअल ऑन कम्युनिटी मेडिसिन फॉर एमबीबीएस स्टूडेंट्स’ में भी योगदान दिया है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने दो शैक्षणिक पुस्तकों में अध्याय लिखे हैं और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठित शोध पत्रिकाओं में उनके 70 से अधिक शोध पत्र तथा 22 सार संकलन प्रकाशित हो चुके हैं। वह अब तक 82 से अधिक सम्मेलनों, सेमिनारों और संगोष्ठियों में भाग ले चुकी हैं।
महामारी विज्ञान, बायोस्टैटिस्टिक्स और अनुसंधान पद्धति में उनकी विशेषज्ञता़ है, जिससे वह शैक्षणिक ढांचे और क्षेत्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य हस्तक्षेपों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। प्रो. इरम वर्तमान में अलीगढ़ के जवां स्थित ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र की इंचार्ज भी हैं। अकादमिक और शोध कार्यों के अलावा वह सामुदायिक जनजागरूकता कार्यक्रमों, स्वास्थ्य जागरूकता अभियानों और सहयोगात्मक परियोजनाओं के माध्यम से विशेष रूप से अलीगढ़ के पिछड़े क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुधार हेतु सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं।