डीएम-सीडीओ की उपस्थिति में भवीगढ़ के किसानों ने भूसा दान कर गौसेवा के लिए दिखाई प्रतिबद्धता
विकासखण्ड कार्यालय अतरौली का निरीक्षण कर समयबद्धता से जनसमस्याओं के निस्तारण के दिए निर्देश
अलीगढ़ 29 अप्रैल 2025 (सू0वि0): विकासखण्ड अतरौली के ग्राम भवीगढ़ में संचालित गौशाला में एक प्रेरणादायी पहल देखने को मिली। क्षेत्रीय जागरूक किसानांे ने जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं सीडीओ प्रखर कुमार सिंह की उपस्थिति में 100 कंुतल भूसे का दान किया। किसानों का यह कदम स्थानीय गौसेवा के प्रति संवेदनशीलता और सामाजिक दायित्वों के निर्वहन को दर्शाता है।
जिलाधिकारी ने भूसा दान करने वाले किसानों बच्चू सिंह, योगेश्वर पाण्डेय, हरिराज सिंह, श्याम सुन्दर, जयेश शर्मा, जयप्रकाश, जितेन्द्र सारस्वत के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि समाज के विभिन्न वर्गाें को आगे आकर गौशालाओं के संचालन में सहयोग करना चाहिए। गौवंशों का पालन-पोषण केवल कार्य नहीं बल्कि पुनीत कार्य है। यदि हम सामूहिक रूप से इस जिम्मेदारी को अपनाते हैं तो गौआश्रय स्थलों के इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूती मिलेगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने गाय को गुड़ खिलाकर आमजन को गौसेवा का संदेश दिया।
इसके साथ ही डीएम-सीडीओ ने विकासखण्ड कार्यालय अतरौली का निरीक्षण कर कार्मिकों को जन समस्याओं के निस्तारण, विकास कार्यों को पूर्ण पारदर्शिता से लागू करते हुए पात्र एवं जरूरतमंदों तक लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ पहुॅचाएं।
इस अवसर पर एसडीएम अतरौली मोहम्मद अमान, बीडीओ वेदप्रकाश, सीवीओ डा0 दिवाकर त्रिपाठी, पशु चिकित्साधिकारी डा0 वर्षा सिंह समेत अन्य अधिकारीगण व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
-------