सांसद की अध्यक्षता में 2025-26 में लोनिवि द्वारा कराए जाने वाले कार्यों का किया गया प्रस्तुतिकरण

Aligarh Media Desk
0


जिले में 1215.13 करोड़ से सड़क, पुल एवं भवन निर्माण के कराए जाएंगे 521 कार्य

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: जिले के विकास एवं नागरिक सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के उद््देेश्य से कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी कक्ष में वित्तीय वर्ष 2025-26 में लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जाने वाले प्रस्तावित कार्यों के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मा0 सांसद श्री सतीश कुमार गौतम ने की, जिसमें मा0 विधायक खैर श्री सुरेंद्र दिलेर, मा0 एमएलसी डॉ0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी संजीव रंजन, मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह, लोक निर्माण विभाग एवं सेतु निगम के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। मा0 सांसद सतीश कुमार गौतम ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनहित से जुड़े इन कार्यों पर पूरी निष्ठा एवं तत्परता से कार्य किया जाए, ताकि नागरिकों को शीघ्र ही बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।


बैठक में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में यातायात सुविधा सुधारने, आवागमन को सहज बनाने और आर्थिक विकास को गति देने के उद््देश्य से नई सड़कों एवं पुलों के निर्माण के लिए मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए प्रस्तावों पर लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्ययोजना प्रस्तुत की गई। बैठक में 150 से अधिक आबादी की बसावटों को जोड़ने के लिए 24 ग्रामीण मार्गों का नव निर्माण एवं इंटर कनेक्टिविटी के लिए 196 ग्रामीण मार्गों का नव निर्माण, 15 ग्रामीण संपर्क मार्गों के पुनः निर्माण, मिसिंग लिंक योजना में 21 ग्रामीण मार्गों का निर्माण, चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के 10 मार्ग, विशेष मरम्मत के 120 कार्य, रोड सेफ्टी के तहत 49 कार्य, फ्लाई ओवर एवं दीर्घ सेतु निर्माण के 04 कार्य, लघु सेतुओं के 53 कार्य, धर्मार्थ मार्ग के तहत चौड़ीकरण के 04 कार्य एवं भवन निर्माण के विभिन्न 25 कार्यांे समेत कुल 521 कार्यांे के लिए 1215.13 करोड़ की कार्ययोजना प्रस्तुत की गई। 

लोक निर्माण विभाग एवं सेतु निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रस्तावित कार्यों की तकनीकी और वित्तीय आख्या समयबद्ध ढंग से तैयार करें, ताकि निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ हो सके। बैठक में यह भी तय किया गया कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा और समय-समय पर निरीक्षण भी सुनिश्चित किया जाएगा।

बैठक में अधिशासी अभियंता लोनिवि संजीव पुष्कर, योगेश कुमार, ए0के0 राही, सेतु निगम से मोहित कुमार एवं अन्य सहायक अभियंतागण उपस्थित रहे। 

-----

                                                                    

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)