पाकिस्तान को करारा जवाब देकर उसकी उसकी औकात याद दिलाए भारत

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज| शनिवार को हिंदू रक्षा दल तथा हरदुआगंज के समाजसेवीयो द्वारा कुछ दिनों पूर्व पहलगांव में हुये आतंकी हमले के विरोध में विशाल प्रदर्शन किया गया। जहां पर बूढ़ासी रोड जागेश्वर मंदिर के पास से सैकड़ो कार्यकर्ता पदयात्रा करते हुए जवाहर चौक पहुंचे। जवाहर चौक पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं में जमकर पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद, पाकिस्तान होश में आओ, आदि नारेबाजी करी और पाकिस्तान पुतला दहन किया|और यतेंद्र राज सिंह, भूपेंद्र हिंदू ,दिनेश हिंदू द्वारा प्रधानमंत्री जी के नाम से ज्ञापन भी सोपा गया। जिसमें मांग की गई थी पूरा देश आपके साथ है और आप जल्द से जल्द पाकिस्तान को करारा जवाब देकर उसकी उसकी औकात याद दिलाए। 

 विरोध प्रदर्शन में हरदुआगंज से भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे जिनमें प्रमुख रूप से हिंदू रक्षा दल जिला संगठन मंत्री यतेंद्र राज सिंह, अशोक तिवारी, आकाश राजपूत, भूपेंद्र हिंदू, दिनेश हिंदू , प्रिंस कुमार, शानू शर्मा ,रंजीत यादव ,लव ठाकुर, सनी राजपूत, शेख चौहान ,हनु ठाकुर,आदित्य पंडित, कमल शर्मा ,सतीश कुमार ,तरुण प्रजापति, डेविड राजपूत, अर्जुन दिवाकर, भोला यादव, गगन, करन, अभिषेक, सोनू, रोहित, राहुल  शान,अतुल, दुष्यंत,सनी ,  ललित, आयुष, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे|

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)