यू0पी0 सिडको के अध्यक्ष वाई0पी0 सिंह ने विभागीय एवं सांसद-विधायक निधि के कार्यों की समीक्षा की

Aligarh Media Desk
0


  • निर्माणाधीन परियोजनाओं में हो रही देरी पर जांच कमेटी गठित किए जाने के दिए निर्देश
  • जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण कराया जाए
  • सांसद-विधायक निधि के निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता को बनाए रखने एवं अनारम्भ कार्यों को जल्द से जल्द शुरू कर पूर्ण करने के निर्देश दिए

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: मा0 अध्यक्ष यू0पी0 सिडको श्री वाई0पी0 सिंह ने सर्किट हाउस पहुॅचकर विभागीय कार्यों के साथ ही सांसद एवं विधायक निधि के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विकास कार्य सर्वोत्तम गुणवत्तायुक्त, निर्धारित समयसीमा एवं पारदर्शिता के साथ पूर्ण किए जाएं। उन्होंने कहा कि जनहित के कार्यों में विलम्ब नहीं होना चाहिए, इससे लागत बढ़ने के साथ ही विकास कार्यों का लाभ जनता को समय से नहीं मिल पाता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अन्तर्विभागीय समन्वय एवं आपसी तालमेल के साथ कार्यों को पूर्ण करें। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण कराया जाए।  

मा0 अध्यक्ष यूपी सिडको ने निर्माणाधीन परियोजनाओं में हो रही देरी पर जांच कमेटी गठित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि शिथिल पर्यवेक्षण एवं संवेदनहीनता के चलते 06 से 12 महीने तक कार्यों में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि विकास परियोजनाएं एक बार आरम्भ होने के बाद समय से पूर्ण हों। मा0 अध्यक्ष द्वारा निर्माणाधीन आश्रम पद्धति विद्यालय अलहदादपुर, आगरा रोड मुकुन्दपुर स्थित आईएएस-पीसीएस कोचिंग सेंटर, अतरौली स्थित राजकीय बालिका छात्रावास के कार्यों की समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। 

मा0 अध्यक्ष यूपी सिडको ने सांसद एवं विधायक निधि से कराए जा रहे विकास कार्यों की भी समीक्षा की। जिले में मा0 सांसद श्री सतीश गौतम की सांसद निधि से 27 कार्य, मा0 सांसद श्री अनूप प्रधान की निधि से 16 कार्य, मा0 एमएलसी श्री तारिक मंसूर की निधि से 23, मा0 एमएलसी श्री ऋषिपाल की निधि से 32, मा0 विधायक छर्रा ठा0 रवेन्द्रपाल की निधि से 42, मा0 विधायक कोल श्री अनिल पाराशर की निधि से 17, मा0 विधायक इगलास श्री राजकुमार सहयोगी की निधि से 33, मा0 विधायक बरौली ठा0 जयवीर सिंह की निधि से 39 एवं मा0 विधायक खैर श्री सुरेन्द्र दिलेर की निधि से 28 कार्य यूपी सिडको द्वारा कराए जाने हैं। मा0 अध्यक्ष ने निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता को बनाए रखने एवं अनारम्भ कार्यों को जल्द से जल्द शुरू करते हुए बरसात से पहले कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य समय से पूर्ण हों, इसके लिए आवश्यक है कि भुगतान समय से किया जाए। 

बैठक में मा0 महानगर अध्यक्ष इंजी0 राजीव शर्मा, पीडी डीआरडीए भाल चन्द त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता यूपी सिडको जी0पी0 सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी संध्या रानी, सहायक अभियंता सत्यपाल सिंह उपस्थित रहे। 

------

                                                                                                                              

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)