महिला बंदियों को स्वरोजगार से जोड़ते हुए उनकी समस्यओं का किया जाए निराकरण
चिकित्सालय में समुचित साफ-सफाई एवं चिकित्सकों व दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: मा0 अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग डा0 श्रीमती बबीता सिंह चौहान एवं मा0 सदस्य श्रीमती मीना कुमारी द्वारा प्रस्ताचित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला बन्दीगृह में महिला बन्दियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। मा0 अध्यक्ष एवं मा0 सदस्य ने वरिष्ठ जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि महिला बन्दियों को अन्य रोजगारों से भी जोड़ा जाये और उनकी समस्याओं का भी निराकरण कराया जाए। मा0 अध्यक्ष एवं मा0 सदस्य द्वारा महिला बन्दियों के बच्चों को चॉकलेट एवं बिस्कुट भी वितरित किये गये।
मा0 अध्यक्ष द्वारा जेल निरीक्षण के उपरांत पण्डित मोहनलाल गौतम महिला चिकित्सालय का भी निरीक्षण कर महिला मरीजों से वार्ता की गयी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ समेत दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के समय अस्पताल में समुचित साफ-सफाई न पाए जाने पर मा0 अध्यक्ष ने कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए जिला चिकित्सा अधीक्षक को साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला प्रोवेशन अधिकारी अजित कुमार, इंचार्ज वन स्टॉप सेंटर सीमा अब्बास भी मैजूद रहे।
-------