अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अतरौली| थाना हरदुआगंज अंतर्गत गांव कलाई में गुरुवार को खाद बीज कारोबारी से चौथ ना मिलने पर दुकान पर हुए हमले की वारदात का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। जिसमें करीब आधा दर्जन हमलावर अचानक दुकान में दाखिल होते हैं और मौजूद दुकान संचालक व कर्मचारियों को बुरी तरह पीटना शुरू कर देते है। वहीं दुकान अंदर लगे सीसीटीवी में कैद हमलावरों में से एक कि अंटी में तमंचा लगा है व दूसरे हमलावर हाथ मे लंबी नाल वाला तमंचा लिए दिख रहा है। अन्य के हाथ मे सरिया आदि हथियार हैं।
हरदुआगंज के कलाई में चौथ नहीं देने पर खाद बीज कारोबारी पर कातिलाना हमला... वीडियो वायरल>
अप्रैल 19, 2025
0