![]() |
(फाईल फोटो) |
तीसरी बार निरीक्षण करने छर्रा अड्डा पहुंचे नगर आयुक्त,अपने सामने जेसीबी मशीन से गड्ढा खुदाई का काम कराया शुरू
नए पेयजल कनेक्शन के लिए ठेकेदार की मनमानी से मिलेगी अब निजात,नगर आयुक्त ने पंजीकृत ठेकेदार की पेयजल कनेक्शन के लिए रनिंग/मीटर के अनुसार दरों को निर्धारित कर जलकल विभाग में चस्पा करने के दिए निर्देश
छर्रा अड्डा पंपिंग स्टेशन निर्माण कार्य और जलकल विभाग की कार्य प्रणाली का नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| ।बीते 72 घंटे के अंतराल में नगर आयुक्त विनोद कुमार ने तीसरी बार छर्रा अड्डा पुल के नीचे सीएनडीएस द्वारा बनाए जा रहे छर्रा अड्डा पंपिंग स्टेशन निर्माण कार्य का भौतिक सत्यापन किया। मौके पर निर्माण कार्य की सुस्त रफ्तार और कम लेबर देखकर नगर आयुक्त ने सीएनडीएस के तकनीकी टीम व ठेकेदार की जमकर क्लास लगाई।नगर आयुक्त ने कहा कि इस प्रोजेक्ट की गंभीरता को समझें और आने वाले समय में अगर यह प्रोजेक्ट कंप्लीट नहीं होता है तो इसके परिणाम गंभीर होंगे।प्रोजेक्ट में दिन-रात काम करने की जरूरत है अगले 2 महीने में इस प्रोजेक्ट को कंप्लीट करना सीएनडीएस की जिम्मेदारी है।निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त को इस प्रोजेक्ट में मात्र 8 लेबर कर्मचारी काम करते हुए मिले जिस पर नाराजगी जताई।वहीं सीएनडीएस की तकनीकी टीम और ठेकेदार को बुलाकर पिछले तीन दिनों में किए गए कार्य के बारे में पूछा तो संतोषजनक उत्तर नहीं मिला और मौके पर नगर आयुक्त ने जेसीबी अपने सामने लगवाकर सम्पवेल के लिए गड्ढा खुदाई का काम शुरू कराया।नगर आयुक्त ने कहा कि इस प्रोजेक्ट की निगरानी 24 घंटे की जाएगी हर 3 घंटे के अंतराल में किए गए निर्माण कार्य की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मॉनिटरिंग की जाएगी।नगर आयुक्त ने जलकल प्रांगण का निरीक्षण किया और जलकर प्रांगण में आने वाले समय में नगर आयुक्त ने बैटरी चलित वाहनों के लिए सोलर पैनल युक्त चार्जिंग स्टेशन के लिए भूमि चिन्हांकन किया।नगर आयुक्त ने जलकल विभाग नए पेयजल कनेक्शन के बारे में अवर अभियंता जल नरेंद्र कुमार से जानकारी ली नगर आयुक्त ने नए कनेक्शन के लिए ठेकेदारों की मनमानी पर रोक लगाने के निर्देश दिए।नगर आयुक्त ने रनिंग मीटर के अनुसार नई पेयजल कनेक्शन हेतु ठेकेदारों की दरें निर्धारित करते हुए पूर्ण विवरण के साथ दरो एवं पंजीकृत ठेकेदारों के विवरण को जलकल विभाग में चस्पा करने के लिए कहा ताकि आम नागरिक निर्धारित दरों के अनुसार पेयजल कनेक्शन करवा सके और ठेकेदारों की मनमानी रुक सके।नगर आयुक्त विनोद कुमार ने बताया कि छर्रा अड्डा पंपिंग स्टेशन के निर्माण कार्य की 24 घंटे मॉनिटरिंग की जा रही है तकनीकी टीम और प्रतिदिन किया जा रहे कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए मॉनिटरिंग सेल का गठन किया गया है जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हर 3 घंटे में किए जा रहे कार्यों का निगरानी करेगी।इस दौरान यहां पर सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह, सहायक अभियंता सिब्ते हैदर,पुष्पेंद्र सिंह, नाज़िर संजय सक्सेना,स्टेनो देश दीपक, मीडिया सहायक अहसान रब और अर्बन कम्पनी प्लांट हेड एहसान सेफी भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।