शिक्षा प्लस कार्यक्रम के तहत प्रौढ़ नव साक्षर शिक्षार्थियों का सम्मान सह प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, जवां ,अलीगढ़ | उड़ान सोसायटी द्वारा शिव नाडर फाउंडेशन के सहयोग से जवां विकासखंड में संचालित शिक्षा प्लस कार्यक्रम के अंतर्गत साक्षर होने वाले नवसाक्षर व्यक्तियों के लिये जवां विकास खंड सभागार में सम्मान व प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया | 

कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख हरेन्द्र सिंह एवं शिक्षा प्लस कार्यक्रम के प्रोजेक्ट हैड विजय आनंद वर्मा ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण करके किया | इस अवसर पर उन्होने कहा कि उड़ान सोसाइटी द्वारा संचालित यह कार्यक्रम जवां विकास खंड के लिये एक अभिनव कार्यक्रम हैं जिसके माध्यम से यहाँ के नगौला, साथा एवं तालिबनगर सहित तीन ग्राम पंचायतों को पूर्ण साक्षर करने में मदद मिलेगी | उन्होने कहा कि यहाँ से शिक्षा प्राप्त करने वाले शिक्षार्थियों को इससे आगे जाकर भी अपनी पढ़ाई जारी रखनी चाहिए | 

शिक्षा प्लस कार्यक्रम के प्रोजेक्ट हैड विजय आनंद वर्मा ने कार्यक्रम के विषय में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि शिव नाडर फ़ाउंडेशन के सहयोग से चलने वाले इस कार्यक्रम के माध्यम से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में अब तक लगभग डेढ़ लाख लोगों को साक्षर किया जा चुका है | अलीगढ़ में भी इस वर्ष हमारा लक्ष्य 3000 लोगों को साक्षर करने का है | इसके अलावा शिव नाडर फ़ाउंडेशन अलीगढ़ जिला जेल में भी साक्षरता का कार्य चला रही है | 

इससे पूर्व साथा, नगौला एवं तालिबनगर से आए हुए बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला | कार्यक्रम में पधारे शिक्षार्थियों में ग्राम नगौला की सुनीता ने अपने अनुभवों के साझा करते हुए बताया कि वो परिवार की परिस्थिति के कारण बचपन में पढ़ न सकीं लेकिन इस कार्यक्रम के माध्यम से वो अपने आप को पढ़ लिख कर सशक्त महसूस कर रहीं है | 

कार्यक्रम को एडीओ पंचायत दिग्विजय सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त मुद्गल ग्राम प्रधान प्रतिनिधि तालिबनगर धर्मेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि साथा विनोद सिंह ने भी संबोधित किया | 

उड़ान सोसाइटी के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए सभी अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया | 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नासिर अली खान, डॉली हंस, कुलदीप कुमार, रज़िया खान, रोहित शर्मा, ललित कुमार दिनेश कुमार, नीतू वर्मा, रूपाली गोस्वामी सहित शिक्षा प्लस कार्यक्रम के समस्त जन शिक्षक शामिल हुए | कार्यक्रम का संचालन स्त्रोत समन्वयक राकेश कुमार ने किया |

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)