अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: भारतीय जनता पार्टी अलीगढ़ इकाई द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान समारोह में आज एक गोष्ठी का एक बड़ा आयोजन प्रस्तावित था, जिसे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार स्थगित कर दिया गया। इसके स्थान पर जिलाध्यक्ष चौधरी कृष्णपाल सिंह के नेतृत्व में एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए सैलानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
शोक सभा में उपस्थित सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। सभा का माहौल अत्यंत भावुक था, जहाँ वक्ताओं ने इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा की और देश की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया।
जिलाध्यक्ष चौधरी कृष्णपाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा, “यह घटना पूरे देश को झकझोर देने वाली है। निर्दोष सैलानियों की इस तरह की निर्मम हत्या मानवता पर हमला है। हम दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हैं।”
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता गंगाराम अंबेडकर, जिला महामंत्री शिवनारायण शर्मा, गौरव शर्मा, संयोजक सुशील गुप्ता, आशीष गौड़, जितेन्द्र गोविल, ठा. शल्यराज सिंह, ठा. राकेश सिंह, अवध सिंह बघेल, चंद्रमणि कौशिक, हरिशंकर कोरी, विक्रम जीनवाल, हरीबाबा गौतम, अरुण फौजी, महेश खटीक, देवेन्द्र राजपूत, सुनील बाल्मीकि और धर्मसिंह भारती जैसे अनेक गणमान्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित लोगों द्वारा सामूहिक प्रार्थना के साथ किया गया, जिसमें मृतकों की आत्मा की शांति और घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई।