#Aligarh: न्यू दाऊद खॉ एक्सपोर्ट टर्मिनल को आगरा रोड से जोड़ा जायेगा

Aligarh Media Desk
0

 


डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक संपन्न

जनपद में लॉक म्यूजियम के प्रस्ताव पर बनी सहमति

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्मार्ट सिटी परियोजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व नगर आयुक्त विनोद कुमार द्वारा जिले के ओडीओपी उत्पाद लॉक के प्रमोशन के लिए राष्ट्रीय लॉक म्यूजियम की स्थापना के प्रस्ताव का प्रस्तुतीकरण कराया गया। लॉक से संबंधित प्रदर्शन, प्रशिक्षण, विक्रय सुविधा, व्यावसायिक, सांस्कृतिक एवं पर्यटन संबंधी गतिविधियां इस म्यूजियम की विशेषता होगी। उक्त प्रस्ताव को सर्वसम्मति से अनुमोदित करते हुए राज्य स्तर पर प्रेषित किए जाने का निर्णय लिया गया।

जिले के डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर में स्थित न्यू दाऊद खॉ रेलवे स्टेशन पर बने एक्सपोर्ट टर्मिनल को अलीगढ़-आगरा मुख्य सड़क से जोड़े जाने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को 10 दिन के अंदर प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए गए। तालानगरी उद्योग क्षेत्र के लिए 132 केवीए सब स्टेशन की स्थापना हेतु ग्राम किढारा में भूमि का सर्वेक्षण कराए जाने के निर्देश उप जिला अधिकारी कोल को दिए गए। औद्योगिक आस्थान आईटीआई रोड व क्वार्सी चौराहे से ताला नगरी को जाने वाले मुख्य सड़क पर विद्युत व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने के निर्देश देते हुए नगर आयुक्त द्वारा सभी औद्योगिक संगठनों को यह आश्वासन दिया गया कि सॉलिड बेस्ट मैनेजमेंट रुल्स के अनुसार भूखंड की साइज के आधार पर ही कचरा संग्रहण शुल्क वसूल किया जाएगा। 

निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा में पाया गया कि किसी भी विभाग का कोई भी प्रकरण निर्धारित समय सीमा अवधि के उपरांत लंबित नहीं है। जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि पोर्टल पर प्राप्त आवेदन पत्रों का समय सीमा अवधि से पूर्व ही गुणवत्ता के साथ निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए साथ ही उसको समय से पोर्टल पर भी अपडेट किया जाए। 

बैठक में क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा, उपायुक्त राज्य कर चंद्रशेखर, उपायुक्त श्रम शेर सिंह सहित विभिन्न अधिकारी एवं औद्योगिक संगठनों की ओर से नेकराम शर्मा, लल्लू सिंह, गणेश चौधरी सहित जनपद की समस्त प्रमुख औद्योगिक संगठनों के अधिकारी पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र कुमार द्वारा किया गया।

-------

                                          

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)