अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| फोन-पे पर रिक्वेस्ट भेजकर ठगी किये 48355/- रूपयें को साइबर क्राइम सेल अलीगढ की टीम द्वारा त्वरित प्रभावी कार्यवाही कर पीडित के बैंक खाते में बापसी कराई । मौ0 आदिल खान पुत्र बुंदु खाँ निवासी रामपुर शाहपुर थाना चण्डौस जनपद अलीगढ ने ऑनलाइन शिकायती पत्र संख्या 23103250040409 द्वारा अवगत कराया दिनांक 29.03.2025 को शिकायतकर्ता के पास अज्ञात नम्बर से काल करके अपने आप को शिकायतकर्ता का परिचित बताकर फोन- पे पर रूपये भेजने की बात को कहकर शिकायतकर्ता के पास फोन पे के माध्यम से रूपये की रिक्वेस्ट को भेजकर शिकायतकर्ता से 48355/- रूपये को अपने खाता में सेव करने का झांसा देकर 48,355/- रूपये की ठगी की गयी ।
...पुलिस कार्यवाही का विवरण-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक अपराध/नोडल अधिकारी साइबर क्राइम के निर्देशन/पर्यवेक्षण में, साइबर सेल टीम जनपद अलीगढ द्वारा शिकायतकर्ता आदिल खान पुत्र बुंदु खाँ निवासी रामपुर शाहपुर थाना चण्डौस जनपद अलीगढ़ से घटना के सम्बध मे जानकारी प्राप्त कर शीघ्र सम्बन्धित बैक/पेमेन्ट गेट वे/मर्चेन्ट से सम्पर्क करके फ्राँड की गयी धनराशि को रूकवाया गया व आज दिनांक 02.04.2025 को शिकायतकर्ता के खाते में धनराशि 48,355/- रूपये वापस करा दिये गये है। जनपद अलीगढ पुलिस को धन्यवाद कर भूरी भूरी प्रशासा की गयी ।