आगरा विवाद पर गरमाई सियासत, मायावती ने अखिलेश यादव पर बोला हमला..पढ़िए ताज़ा बयान

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, लखनऊ/आगरा: आगरा में हाल ही में हुई जातीय हिंसा और विवाद के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत गर्मा गई है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी और उसके मुखिया अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा अपने राजनीतिक लाभ के लिए दलित नेताओं का इस्तेमाल कर रही है और उन्हें आगे करके राजनीति चमकाने में जुटी है।

मायावती ने आगरा की घटना की तुलना 2 जून 1995 के लखनऊ गेस्ट हाउस कांड से करते हुए कहा कि उस समय सपा की सरकार में उनके ऊपर जानलेवा हमला हुआ था, जिसे अब याद किया जाना चाहिए और अखिलेश यादव को उसका पश्चाताप भी करना चाहिए।

वहीं समाजवादी पार्टी के दलित सांसद रामजीलाल सुमन का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने इस पूरे विवाद को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि "हम दलित हैं, कोई भिखारी नहीं। हमारा भी आत्मसम्मान है और हमें भी इज्ज़त से जीने का हक है।" उन्होंने समाज के सभी वर्गों से संयम बरतने की अपील की है।

इस बीच, करणी सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा सपा सांसद के घर पर पथराव और तोड़फोड़ की घटना भी सामने आई है, जिससे तनाव और बढ़ गया है। मायावती ने दो टूक कहा कि सपा को अब दलितों का उत्पीड़न बंद करना चाहिए और आगरा की घटना की आड़ में अपनी "राजनीतिक रोटियां सेकने" से बाज आना चाहिए। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि इससे समाज में सौहार्द और अमन-चैन को खतरा हो सकता है।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)