पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत 21 से 24 आयुवर्ग के बेराजगार युवा करें आवेदन

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत 21 से 24 वर्ष के ऐसे युवा अभ्यर्थी जो हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक उत्तीर्ण कर चुके हैं और पूर्णकालिक रोजगार में न हो व कहीं अध्ययनरत न हो, वह इस योजना में आवेदन कर सकते हैं। 

नोडल प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राजेश गौतम ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इंटर्नशिप में शामिल होने के लिए अलीगढ़ में 14 कंपनियों के 122 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज लि0, पॉवर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लि0, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल, इंडसंड बैंक, डॉ0 लाल पैथ लैब आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत चयनित अभ्यर्थी को जोइनिंग के उपरांत आकस्मिक खर्चे के लिए एकमुश्त 6000 रूपये एवं 12 माह तक न्यूनतम मासिक 5000 रूपये तक का भुगतान किया जाएगा। अधिक से अधिक युवा वेबसाइट pminternship.mca.gov.in/login/ पर आवेदन कर इसमें भाग ले सकते हैं। 

-------

दिव्यांगजन दुकान निर्माण व दुकान संचालन योजना के तहत करें आवेदन

 अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा दुकान संचालन के लिये 10 हजार रूपये जिसमें से 2500 रूपये अनुदान एवं 7500 रूपये का ऋण और दुकान निर्माण के लिये 20 हजार रूपये जिसमें से 5000 रूपये का अनुदान व 15000 रूपये का ऋण 4 प्रतिशत वार्षिक की ब्याज दर पर प्रदान किया जाता है। 

 श्री कुमार ने बताया कि योजनाओं के तहत 18 से 60 वर्ष के ऐसे व्यक्ति जो 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग हो, जिनकी वार्षिक आय शासन द्वारा गरीबी रेखा के लिए निर्धारित आय सीमा के दो गुने से अधिक न हो, किसी आपराधिक अथवा आर्थिक मामले में सजा न मिली हो एवं उन पर किसी प्रकार की सरकारी धनराशि देय न हो आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इच्छुक पात्र अभ्यर्थी समस्त अभिलेखों सहित किसी जनसेवा/लोकवाणी केन्द्र से अथवा स्वयं http//divangjandukan.upsdc.gov.in पर आनलाइन आवेदन कर सकता है। अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन की प्रति के साथ सभी अभिलेखों को संलग्न कर विकास भवन स्थिति जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कार्यालय कमरा नं0 8 में किसी भी कार्य दिवस में जमा करा सकते हैं तथा योजना से सम्बन्धित और अधिक जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

-----------

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 मई को

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार, माननीय जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजीव कुमार के दिशा निर्देशन में 10 मई शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय, बाह्य स्थित न्यायालयों में एवं तहसील स्तर पर किया जाना है। 

अपर जिला जज पूर्णकालीन सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नितिन श्रीवास्तव ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों/विभागों में लम्बित विभिन्न प्रकृति के मामलों जैसे फौजदारी के शमनीय वाद, धारा 138 एनआईएक्ट, धन वसूली वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, श्रम वाद, विद्युत अधिनियम एवं जलकर से सम्बन्धित वाद, पारिवारिक एवं वैवाहिक वाद, भूमि अर्जन वाद, सेवा सम्बन्धित वाद अन्य दीवानी वाद, अन्य प्रकृति के बाद जो न्यायालयों में छोटे-छोटे प्रकृति के मामलें लम्बित हो एवं उक्त के अतिरिक्त पारिवारिक, वैवाहिक विवादों के प्रीलिटिगेशन मामलों व प्रीलिटिगेशन स्तर पर विभिन्न बैंको, वित्तीय संस्थाओं एवं विभागों में लम्बित, प्रीलिटिगेशन स्तर के मामलों का भी निस्तारण आपसी सुलह समझौता के आधार पर किया जाना है।

 उन्होंने वादकारीगण से अपेक्षा की है कि वे अपने मामले का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में कराने के इच्छुक हो तो वह अपना प्रार्थना पत्र सम्बन्धित न्यायालय या कार्यालय को नियत तिथि से पूर्व प्रेषित करके राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठायें।

-------

                                                                           

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)