स्कूल चलो अभियान रैली का हुआ आयोजन
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़ : शनिवार को कंपोजिट स्कूल कोंडरा में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसमें सर्वप्रथम स्कूल चलो अभियान रैली डोर टू डोर अभिवाक संपर्क अभियान और उसके बाद विद्यालय में चहक कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को उनके अभिभावकों के सामने सम्मानित किया गया। तदोपरांत शिक्षक और अभिभावकों की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें अभिभावकों शिक्षा के महत्व के बारे में विभिन्न प्रकार से समझाने के साथ विद्यालय में नामांकन बढ़ाने के लिए जागरूक किया गया। गाँव के गणमान्य व्यक्तियों के सामने पुस्तक वितरण का कार्यक्रम भी प्राधानाध्यपक द्वारा किया गया ।