#Aligarh: SP सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर करणी सेना के गुंडों का हमला

Aligarh Media Desk
0
  • सपा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले की कई गाड़ियां आपस में टकराई,
  • तेज रफ्तार से दौड़ रहे काफिले की गाड़ियां आपस में टकराईं, हुई क्षत्रिग्रस्त,
  • करणी सेना के कार्यकर्ताओं को देखकर काफिले में मची हड़बड़ी,
  • रामजीलाल सुमन आगे गभाना-बुलंदशहर की ओर हुए रवाना,
  • लोधा थाना इलाके के खेरेश्वर चौराहा हाइवे की घटना।

गजेंद्र कुमार, अलीगढ़ मीडिया डिजिटल ,अलीगढ़|सपा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर रविवार को बुलंदशहर पहुंचने से पहले ही हमला हो गया। सपा सांसद के काफिले पर अलीगढ़ के गभाना टोल प्लाजा से पहले कुछ लोगों ने टायर और पत्थर फेंक कर विरोध किया। अचानक हाईवे पर पहुंचे युवक संसद के काफिले में चल रही गाड़ियों पर टायर और पत्थर फेंकने लगे।

बताया जा रहा है कि सांसद के काफिले में 20 से ज्यादा गाड़ियां थीं। हमले से बचने के लिए गाड़ियां तेजी से भागने लगी, इससे थोड़ी दूर जाकर काफिले की 5 गाड़ियां आपस में टकरा गई। इसमें 5-6 लोग चोटिल हो गए। हमले के बाद समर्थक और पुलिसकर्मियों ने रामजीलाल को सुरक्षा घेरे में ले लिया। बताया जा रहा है कि सपा सांसद बुलंदशहर में एक दलित परिवार से मिलने जा रहे थे। करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह ने पहले ही चेतावनी देकर कहा था कि सपा सांसद से जवाब मांगने के लिए जगह-जगह उनके खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।

सांसद ने लगाया आरोप:

हमले के बाद घबराए रामजीलाल सुमन ने आरोप लगाया कि हमारे काफिले पर पथराव हुआ। उस समय पुलिस की आंखें पता नहीं कहां लगी थीं?। उन्होंने कहा यूपी में कुछ वर्ग के लोगों पर सरकार मेहरबान है। दलित अत्याचार से परेशान हैं। बुलंदशहर के सुनेहरा में दलितों को कुचलने जैसे मामले सभी के सामने हैं। प्रशासन कहता है कि इन मामलों में कड़ी कार्रवाई की गई है। लेकिन हम इन कार्रवाई को सख्त नहीं मानते, क्योंकि पुलिसिया एक्शन के बाद भी लगातार दलितों पर अत्याचार हो रहे। हमारे डेलिगेशन में सपा लोहिया वाहिनी अध्यक्ष, अनुसूचित प्रकोष्ठ अध्यक्ष भी बुलंदशहर जा रहे थे। लेकिन पुलिस-प्रशासन ने रोक दिया। प्रशासन नहीं चाहता कि हकीकत सभी के सामने आए।

उन्होंने आरोप लगाया कि आज यूपी में दलितों पर अत्याचारों की बाढ़ आ गई है। आगरा में नगरा तलसी, रामपुर में दलित बच्चे के साथ जो कुछ हुआ, सभी के सामने है। सीएम योगी यूपी में कानून व्यवस्था बेहतर होने की बात कहते हैं, लेकिन सपा कहती है कि यूपी में कानून व्यवस्था ठप है। जनता के अनुसार यूपी में जंगलराज कायम है। उप्र में जगह-जगह बाबा साहेब की मूर्तियां खंडित की जा रही हैं। सपा सांसद रामजीलाल सुमन 20 गाड़ियों के काफिले के साथ आगरा से बुलंदशहर जा रहे थे। यह सूचना मिलते ही अलीगढ़ के खेरेश्वर चौराहे पर क्षत्रिय समाज के कुछ युवा सड़क पर उतर आए। उन्होंने रामजीलाल सुमन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इस पर काफिले की गाड़ियां तेजी से भागने लगीं, इसके चलते करीब 500 मीटर आगे जाकर काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस बीच मौके पर पुलिस पहुंच गई।

पुलिसकर्मियों ने मौके पर मौजूद युवाओं को समझाया और काफिले को आगे रवाना किया। इसके बाद अलीगढ़ में ही गभाना टोल प्लाजा से करीब 150 मीटर पहले एक बार फिर से क्षत्रिय समाज के कुछ युवक इकट्ठे हो गए। उन्होंने सांसद के काफिले की गाड़ियों पर टायर और पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। गाड़ियों पर काली स्याही भी फेंकी गई। तुरंत ही मौके पर पुलिस आ गई। इस पूरे घटनाक्रम के चलते सांसद का काफिला 20 मिनट तक रुका रहा।बाद में बुलंदशहर पहुंचे सांसद रामजीलाल सुमन को शहर के अंदर जाने से प्रशासन ने मना कर दिया। सपा संसद को बुलंदशहर पुलिस ने जनपद के बॉर्डर से ही वापस कर दिया।

जानिए क्यों बुलंदशहर जा रहे थे सांसद?

दरअसल, बुलंदशहर में 21 अप्रैल को दबंगों ने 4 दलितों को थार से कुचल दिया था। घटना में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। थार सवार पिता-पुत्र गांव में तेज रफ्तार से आ रहे थे। कोतवाली देहात क्षेत्र के सुनहेरा गांव की ये पूरी घटना थी।

  • करणी सेना और क्षेत्रीय महासभा के पदाधिकारियों ने रामजीलाल सुमन के काफिले के ऊपर फेके टायर,
  • गभाना टोल प्लाजा के निकट बड़ी तादाद में एकत्रित हुए थे करणी सेवा के पदाधिकारी,
  • रामजीलाल के समान के काफिले में जा रही गाड़ियों के ऊपर फेके गए टायर,
  • टायर फेंकने से काफिले की गाड़ियों की रफ्तार हुई ढीली, 
  • रामजी लाल सुमन के द्वारा राणा सांगा को लेकर दिया गया था विवादित बयान, अलीगढ़ के थाना गभाना इलाके की गभाना टोल की घटना।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)