अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अतरौली उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां दामाद राहुल और उसकी सास सपना आपसी सहमति से साथ भाग गए। जब पुलिस ने दोनों को गांव वापस भेजा, तो राहुल का परिवार और ग्रामीणों ने उन्हें गांव में घुसने तक नहीं दिया। मजबूरन दोनों को एक दोस्त के घर शरण लेनी पड़ी।
बरेली में साथ भागे दोनों को ग्रामीणों ने खदेड़ा दिया, ग्रामीणों ने गांव में घुसने तक नहीं दिया|सूत्रों के अनुसार, सपना अपने पति के पास लौटने को तैयार नहीं थी। मामला अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।