अतरौली| छात्रा की टीसी कटाने वाली प्रिंसिपल से मिले स्वराज समिति के पदाधिकारी

Aligarh Media Desk

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अतरौली| नगर के क्रमोत्तर कन्या जूनियर हाo स्कूल विद्यालय में छात्रा पूजा की टीoसीo के मामले में अतरौली की सामाजिक संस्था स्वराज समिति ने आरोपी प्रधानाध्यापिका से मुलाक़ात की| समिति के सचिव सौरभ भारद्वाज और युवा नेता गगन ने सोमवार को स्कूल पहुँचकर उत्पन्न विवाद के संबंध में प्रधानाध्यापिका निदा खान से वार्ता की| विद्यार्थी हित में समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से हुईं इस बातचीत में विद्यालय प्रशासन द्वारा सहयोग और समर्पण के साथ सेवाएं दिए जाने हेतु प्रतिबद्धता व्यक्त की| बालिका के अभिभावको द्वारा विद्यार्थी हित में दी जाने वाली आशाओं के सापेक्ष समाधान पर सहमति बनी|

 स्वराज समिति अतरौली के सचिव सौरव भारद्वाज और उत्तर प्रदेश अध्यक्ष के रूप में गगन राजपूत ने संयुक्त रूप से बताया कि जनहित और न्यायित में वह आपके साथ सहयोगरत हैं।