सचिव डीएलएसए ने किया वृद्धाश्रम छर्रा का निरीक्षण
सभी वृद्धजनों को पेंशन सुविधा का लाभ देने के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी से पत्राचार करने के दिए निर्देश
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजीव कुमार के आदेशानुसार अतरौली तहसील के छर्रा कस्बा में स्थित आवासीय वृद्धाश्रम का सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अपर जिला जज नितिन श्रीवास्तव, द्वारा निरीक्षण किया गया। आवासीय वृद्धाश्रम के निरीक्षण के दौरान आवासीय वृद्धाश्रम के संचालक अशर्फी लाल एवं आवासीय वृद्धाश्रम की अधीक्षिका श्रीमती गिरजेश यादव उपस्थित रहीं।
निरीक्षण के दौरान अधीक्षिका द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में आवासीय वृद्धाश्रम छर्रा में 99 वृद्धजन पंजीकृत है जिनमें से एक वृद्ध महिला श्रीमती गोला देवी का देहांत 16 अप्रैल 2025 को प्रातःकाल हो गया है। 13 अप्रैल को श्रीमती गोला देवी का नाती उसे अपने घर ले गया था। उन्होंने यह भी अवगत कराया गया कि 98 पंजीकृत वृद्धजन में से 33 महिला एवं 65 पुरूष है। निरीक्षण में 80 वृद्धजन जिनमें से 29 महिलाऐं एवं 51 पुरूष है, आवासीय वृद्धाश्रम में पाए गए शेष 20 वृद्धजन अपने परिजनों के घर गये हुये हैं।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आवासीय वृद्धाश्रम के निरीक्षण के दौरान वृद्धजनों के कमरों में जाकर उनसे मुलाकात कर उनका हालचाल पूछा गया। सर्वप्रथम आवासीय वृद्धाश्रम के भूमितल पर बने महिलाओं के कक्ष में जाकर उनसे उनका हालचाल पूछा गया और महिलाओं को दिये गये दोपहर के भोजन के बारे मंे पूछताछ की गयी। वृद्ध महिला श्रीमती सुनीता देवी ने बताया कि आज दोपहर कालीन भोजन में रोटी, चावल, दाल, पत्तागोभी की सब्जी व सलाद दिया गया है। वृद्ध महिलाओं के कक्ष के निरीक्षण के उपरान्त वृद्ध पुरूषों के कक्षों का निरीक्षण कर उनका हालचाल लिया गया। आवासीय वृद्धाश्रम में आवासित रूपराम नामक वृद्ध द्वारा अवगत कराया गया कि उनको बैठने में बहुत दिक्कत होती है डॉ0 ने ऑपरेशन के लिये बताया है मेरे पास आयुष्मान कार्ड भी है। सचिव द्वारा अधीक्षिका को आदेशित किया गया कि वे वृद्ध का शीघ्र ही ईलाज कराना सुनिश्चित करे। इसके उपरान्त सचिव द्वारा वृद्धजन गुरूदीप सिंह से उसका हालचाल पूछा गया उसने बताया कि उसका एक प्लाट विष्णु गार्डन ख्याला कॉलोनी नई दिल्ली में स्थित है। वृद्धजन राकेश द्वारा अवगत कराया गया कि मेरी पत्नी जिनकी उम्र 52 वर्ष है जो मेरे बेटे पवन के साथ दतावली कन्या पाठशाला डॉ0 गौरी के पास, थाना बरला, छर्रा अलीगढ़ में रहती है मेरे बेटे द्वारा मेरी पत्नी को बहुत मारा पीटा गया इसकी शिकायत मैने एसओ बरला से की थी किन्तु उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी। इस पर सचिव द्वारा वृद्धजन को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही एसएचओ थाना बरला को बुलाकर उक्त के बावत आवश्यक कार्यवाही करेंगे। आवासीय वृद्धाश्रम में आवासित वृद्ध हरिशंकर द्वारा अवगत कराया गया कि उनकी पेंशन नहीं बनी है इस पर अधीक्षिका से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा अवगत कराया गया कि इनके फिंगर प्रिंट नहीं आ रहे इस कारण आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है इस बजह से इनकी पेंशन नहीं बन पा रही है। सचिव द्वारा अधीक्षिका को आदेशित किया गया कि जिन-जिन वृद्धजन की पेंशन नहीं आ रही है उनकी पेंशन बनवाने के लिए समाज कल्याण अधिकारी से पत्राचार करे।
निरीक्षण के समय आवासीय वृद्धाश्रम के एक कर्मचारी द्वारा अवगत कराया गया कि आज ही एक वृद्ध धर्मेन्द्र को मलखान सिंह चिकित्सालय जिला अलीगढ़ में भर्ती कराया गया है। सचिव द्वारा अधीक्षिका को आदेशित किया गया कि वृद्ध के इलाज में कोई कोताही न बरती जाये। निरीक्षण के दौरान आवासीय वृद्धाश्रम के कमरे समेत शौचालय एवं स्नानगृह भी बहुत गन्दे पाये गये जिसकी साफ-सफाई के लिये अधीक्षिका को निर्देशित किया गया। सचिव ने आवासीय वृद्धाश्रम के संचालक अशर्फी लाल को निर्देशित किया कि आप आवासीय वृद्धाश्रम में बने शौचालयों एवं स्नानगृह की साफ-सफाई के लिए एक कर्मचारी की नियुक्त करंे और कभी-कभी आवासीय वृद्धाश्रम का निरीक्षण स्वयं भी किया करें।
निरीक्षण के दौरान एडीआर सेन्टर के कनिष्ठ लिपिक मनोज कुमार व अरूनी सिंह भी उपस्थित रहे।
-------