अलीगढ़ मीडिया डिजिटल,उत्तर प्रदेश - यूपी बोर्ड के सत्र 2024-25 की इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की परीक्षा होने के बाद छात्रों को उसके नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अगर पिछले परीक्षा परिणामों की बात करें तो बोर्ड ने 24 अप्रैल को 12वीं और 10वीं के एक साथ नतीजे घोषित किए थे जिसके चलते छात्रों को जल्द परिणाम आने की उम्मीद है।
वही सूत्रों के मुताबिक यूपी बोर्ड 25 अप्रैल तक कभी भी किसी भी समय 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित कर सकता है, जानकारी के मुताबिक बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने के लिए तारीख निश्चित करने का प्रस्ताव प्रशासन को भेजा है। प्रशासन की मंजूरी मिलते ही रिजल्ट का घोषित होना संभव है।
यूपी बोर्ड रिजल्ट कहां चेक कर सकेंगे, देखें वेबसाइट लिस्ट
upmsp.edu.in
upmspresults.up.nic.in
upresults.nic.in
दो परीक्षा में फेल होने पर छात्र ना हो निराश,
यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के नतीजे में कम से कम 33 फ़ीसदी अंक लाने वाले ही छात्र पास होंगे। यदि कोई छात्र एक या दो विषयों में फेल होता है,तो उसके लिए कंपार्टमेंट परीक्षा देने का मौका मिलेगा।
पास करने व अंक बढ़ाने का छात्रों को प्रभोलन दे रहे साइबर ठग
बोर्ड द्वारा परिणामों को जल्द जारी करने के अनुमान के साथ साइबर ठग भी छात्रों को पासा फेंक रहे हैं। अलग-अलग तरीके व तकनीक के साथ उनको ठगने का प्रयास कर रहे हैं। जिसके लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा अभिभावकों व छात्रों को सावधान रहने के साथ फोन कॉल पर रिजल्ट नंबर बढ़ाने के नाम पर रुपए मांगने वालों से बचने की सलाह दी है। वहीं पुलिस को इसकी शिकायत करने को कहा गया है।