लाखन सिंह, अलीगढ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज। सोमवार की सुबह एक 16 वर्षीय किशोरी पिता की डांट से क्षुब्ध होकर जान देने के इरादे से बरौठा नहर पर पहुंच गई। नहर किनारे उसे गुमसुम बैठा देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस किशोरी को थाने ले गई इसके बाद उसके परिवार को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया। हलका इंचार्ज मोहर सिंह ने बताया कि यह किशोरी लोधा थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी है। इंटरमीडिएट में पढ़ती है। सोमवार की सुबह पिता ने किसी बात पर डांट दिया था, जिस पर क्षुब्ध होकर वह बरौठा नहर पुल पर पहुंच गई थी। ग्रामीणों की सतर्कता से उसे आत्मघाती कदम उठाने से पहले ही बचा लिया गया। हरदुआगंज क्षेत्र में ही. किशोरी की बुआ रहती है, इसलिए वह बरौठा नहर से पहले से परिचित थी।
FIR में फ़र्ज़ी नामजदगी हुई तो डरे सहमें अर्जुन ने की आत्महत्या
UP के बुलंदशहर में 2 मई को लापता हुई BA की स्टूडेंट कुमकुम के किडनेप/ भगा ले जाने के जुर्म में शक के आधार पर अर्जुन नाम के युवक की FIR में फ़र्ज़ी नामजदगी हुई तो डरे सहमें अर्जुन ने 7 मई को फांसी लगाकर जान दी। वह थाने की हवालात व पुलिस की मार खाने से डरते हुए छिपता फिर रहा था। अब पता चला की कुमकुम तो अपने बॉयफ्रेंड मोहित के साथ भाग गई थी.. दोनों ने शादी भी कर ली थी। 12 मई को कपल का यह राज़ खुल गया।*
मगर... बेगुनाह अर्जुन दुनिया छोड़ गया.. कुमकुम व मोहित ने घर बसा लिया!