गजेंद्र कुमार,अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़ | श्री टीकाराम कन्या महाविद्यालय, अलीगढ़ के चित्रकला विभाग में वार्षिक चित्रकला प्रदर्शनी "भावाभिव्यक्ति 2025" का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन डॉक्टर मानवेंद्र सिंह, सदस्य, विधान परिषद आगरा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, श्री हरिप्रकाश गुप्ता, सचिव प्रबंध समिति एवं प्रो. शर्मिला शर्मा, प्राचार्य द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
प्रदर्शनी में बीए एवं एमए की लगभग 40 छात्राओ की 80 कृतियों का प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनी में प्राचीन धरोहरों,महान लोगों, प्रकृति, धार्मिक स्थल, प्राचीन कार्यशैली व वेशभूसा को तस्वीरों के ज़रिए नया रूप दिया,जिसमें लोक कला चित्र, व्यक्ति चित्र कोलाज चित्र, कंपोजिशन लिप्पन, मंडला एवं बारली कला रूपों में चित्र कृतियां प्रस्तुत की गई। प्रदर्शनी में कुंभ विषय पर बनाई गई कृतियां विशेष सराहनीय रही। छात्राओं में मोना द्वारा बनाए गए छवि चित्र प्रतीक्षा एवं संगम की बारली कला, अंशु एवं ज्योति की मिक्स मीडिया नेहा एवं निशा के संयोजन एवं बी.ए. की छात्राओ के स्थिर चित्रण अत्यधिक सराहनीय रहे। इनके अतिरिक्त सिमरन, माधुरी, कल्पना, पूनम, दीक्षा, शिवानी, वर्षा, कीर्ती, ज्योति, शारदा, आयुषी आदि के कार्य भी पसन्द किये गये। इस अवसर पर छात्राओं को वर्षभर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं से सम्बन्धित प्रमाण-पत्र भी प्रदान किये गये।
भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति के साथ-साथ सामाजिक समरसता एवं पर्यावरणीय जागरूकता को प्रदर्शित करने में सार्थक रही प्रदर्शनी का आयोजन विभाग प्रभारी प्रोफेसर हेमलता अग्रवाल के निर्देशन में एसोसिएट प्रोफेसर श्रीमती कविता भारती श्रेया शर्मा एवं शिवानी और अरुण कुमार के विशेष सहयोग से किया गया। प्रदर्शनी के दौरान महाविद्यालय की शिक्षिकाएं प्रोफेसर प्रतिमा श्रीवास्तव, प्रोफेसर संगीता कुमार, प्रोफेसर सीमा अग्रवाल, प्रो. शैली शर्मा, प्रो. सपना सिंह, प्रो. विनीत गुप्ता एवं रेखा शर्मा उपस्थित रही।