योगी सरकार पर किसानों का भरोसा, छर्रा को मिलेगा तहसील का दर्जा... आंदोलन जारी!

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, छर्रा |नगर पंचायत छर्रा को तहसील बनाने की मांग को लेकर ग्राम सतरापुर के निवासियों ने श्री रहीश खां के नेतृत्व में प्रदर्शन किया प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए चौ नवाब सिंह ने कहा क्षेत्र की जनता वर्ष 2018 से नगर पंचायत छर्रा को तहसील बनाने की मांग को लेकर लगातार आन्दोलन को जारी रखे हुए है सैकड़ों बार विभिन्न माध्यमों से मांग पत्र मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को भेजे जा चुके हैं जिसमें जिलाधिकारी अलीगढ़ व आयुक्त अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ द्वारा भी जांच रिपोर्ट शासन को भेजी जा चुकी है| वहीं क्षेत्र की जनता द्वारा धरना प्रदर्शन हस्ताक्षर अभियान सहित मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को करीब पांच हजार पोस्ट कार्ड भी सैकड़ों ग्रामों की हजारों लोगों द्वारा भेजे जा चुके हैं|

 क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि विधायक सांसद जिला पंचायत सदस्य पूर्व विधायक डॉ रामसिंह सहित अनेक भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा भी नगर पंचायत छर्रा को तहसील बनाने के लिए पत्र मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को भेजे जा चुके हैं छर्रा को तहसील बनाने से पांच लाख जनता को सीधा लाभ होगा छर्रा ब्लाक की अस्सी ग्राम पंचायत विकास खंड बिजौली की पांच न्याय पंचायतों की तीस ग्राम पंचायत व कुछ भाग अकराबाद विकास खंड को शामिल कर छर्रा नामसे छठी नई तहसील प्रदेश सरकार को जनहित में शीघ्रातिशीघ्र बनाये जाने की घोषणा करनी चाहिए क्षेत्र की जनता को प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी से पूरी उम्मीद है कि जनता की छर्रा को तहसील बनाने की मांग को जल्दी ही पूरा कर देंगे|

 करीब छह साल से आन्दोलन को जारी रखे हुए है आगे भी आन्दोलन को जारी रखा जायेगा प्रदर्शन करने वालों में फईम खां रफीक खान सद्दाम खां ईदे खां रुस्तम खां मुन्ने खां सहजोर खां हसमल खां शब्बीर अहमद महमूद खा शफी मोहम्मद मुहम्मद नूर आदि शामिल थे|


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)