योगी सरकार का कुपोषण पर करारा प्रहार, सवा दो करोड़ लोगों को मिला नया जीवन

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, लखनऊ|उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कुपोषण के खिलाफ एक निर्णायक और ऐतिहासिक कदम उठाते हुए अब तक सवा दो करोड़ से अधिक बच्चों, महिलाओं और किशोरियों को जीवन सुधार की नई दिशा दी है। स्वास्थ्य और पोषण सुधार के क्षेत्र में यह प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी मुहिम मानी जा रही है।

राज्य के 75 जिलों में आईसीडीएस (समेकित बाल विकास सेवा) की 897 परियोजनाएं पूरी सक्रियता के साथ धरातल पर उतारी गईं, जिनके माध्यम से छह साल तक के 1.82 करोड़ कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में व्यापक सुधार दर्ज किया गया है। इनमें से 1.33 लाख अति-कुपोषित बच्चों की विशेष देखरेख की गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अभियान की खुद मॉनिटरिंग करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आंगनवाड़ी केंद्रों की नियमित निगरानी, पोषण ट्रैकिंग, समय-समय पर बच्चों की जांच और पोषक आहार की आपूर्ति में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस अभूतपूर्व प्रयास में 13.5 लाख गर्भवती महिलाओं और 10.70 लाख धात्री महिलाओं को भी विशेष पोषण व स्वास्थ्य सेवाएं मिली।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)