छात्राओं ने सिविल सेवा, रिसर्च, कोचिंग का महत्व, सोशल एवं कम्युनिकेशन स्किल को बेहतर करने सबंधी जिज्ञासाओं को किया दूर
डीएम ने निरंतर मेहनत करते रहने की प्रेरणा देते हुए प्रशासन स्तर पर हर संभव सहयोग उपलब्ध कराने के प्रति किया आश्वस्त
धारणाओं एवं भ्रांतियों पर ध्यान न देते हुए अपनी रुचि के अनुसार विषयों का करें चयन: संजीव रंजन, डीएम
अलीगढ मीडिया डिजिटल अलीगढ़ 15 मई 2025 (सू0वि0): जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह द्वारा कलैक्ट्रेट सभागार में सीबीएसई एवं यूपी बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली मेधावी छात्राओं के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संवाद कार्यक्रम में जिले की विभिन्न विद्यालयों की टॉपर्स छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
इस दौरान जिलाधिकारी एवं सीडीओ ने छात्राओं के साथ खुलकर संवाद किया, उनके अनुभवों, लक्ष्य एवं भविष्य की योजनाओं को जाना। छात्राओं ने भी प्रशासनिक अधिकारियों से विभिन्न विषयों पर सवाल पूछे, जिनका उत्तर अधिकारियों ने सरल एवं प्रेरणादायी ढंग से दिया। छात्राओं ने सिविल सेवा, रिसर्च, भविष्य में स्ट्रीम एवं विषयों का चयन, परीक्षा के दौरान तनाव को कम करने, कोचिंग का महत्व, सोशल एवं कम्युनिकेशन स्किल को बेहतर करने सबंधी जिज्ञासाओं को दूर किया।
जिलाधिकारी संजीव रंजन ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियों की यह सफलता समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने छात्राओं को निरंतर मेहनत करते रहने की प्रेरणा दी और आश्वस्त किया कि प्रशासन स्तर पर उन्हें हर संभव सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा। डीएम ने विद्यार्थियों को अपनी क्षमता को पहचान कर आगे बढ़ने और कैरियर के साथ-साथ स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने सबंधी टिप्स भी सुझाए। उन्होंने यह भी कहा कि कैरियर के फेर में बचपन को हाथ से न जाने दें, ये दिन वापस नहीं आएंगे। हर विषय का अपना महत्व होता है। धारणाओं एवं भ्रांतियों पर ध्यान न देते हुए अपनी रुचि के अनुसार विषयों का चयन कर अध्ययन करें।
मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह ने छात्राओं से संवाद करते हुए शिक्षा में निरंतर गुणवत्ता और नवाचार को अपनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रतिस्पर्धा के युग में आत्मविश्वास, लक्ष्य निर्धारण और कड़ी मेहनत से ही सफलता संभव है। उन्होंने समय प्रबंधन विशेष ध्यान देने की नसीहत देते हुए कहा कि इसका फायदा आपको जीवन भर मिलेगा।
कार्यक्रम के अंत में सभी मेधावी छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही, उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी गईं। इस दौरान डीआईओएस सर्वदानन्द, एडीआईओएस मनोरमा ठाकुर, डीपीओ अजित कुमार, विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं छात्राओं के माता-पिता भी उपस्थित रहे। संवाद कार्यक्रम का संचालन नीतू सारस्वत द्वारा किया गया।
टॉपर्स छात्राओं ने किया प्रतिभाग:
सीबीएसई इंटरमीडिएट की छात्रा चैतन्या श्रीवास, सांची अरोड़ा, ईशा शर्मा, वेदिका चौधरी, वंदना चौधरी, अनुष्का सिंह, संरक्षिता, अपूर्वा राघव, विधि वर्मा, नैना अग्रवाल, हिमांशी, अंजलि, मानसी ने संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
सीबीएसई हाई स्कूल की इफरा रीजवी, महिका माहेश्वरी, अनुष्का सिंह, विदिशा अग्रवाल, उत्प्रेक्षा चौहान, सौम्या चौहान, देवांशी वार्ष्णेय, रिद्धि गुप्ता, विदुषी सिंह, यशिका, कनिष्का सिंह, निमिर्ति वार्ष्णेय, मान्या बंसल, चारु चौधरी ने प्रतिभाग किया।
इसी प्रकार से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की इंटरमीडिएट टॉपर शिखा कुमारी, रानू, प्राची, खुशबू, निशा, साक्षी, अवंतिका सिंह, खुशी और हाई स्कूल की टॉपर्स प्रियांशी, काजल कुमारी, परी शर्मा, भारती, प्रिया चौहान, रिया अग्रवाल, हिना कुमारी, छवी शर्मा, उमा एवं शिवानी द्वारा संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।
------