भारत-पाक के बढ़ते तनाव के बीच उत्तर प्रदेश के एटा जिले में शनिवार को युवती द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। व्हाट्सएप स्टेटस के लिए यह पोस्ट सांझा की गई थी। जिसमें लिखा कि भारत ने निर्दोष लोगों को पाकिस्तान में मारा है। जिसकी जानकारी मिलने के बाद विश्व हिंदू परिषद व अन्य दल के पदाधिकारी विरोध में आ गए। वहीं जिला प्रसार धर्म प्रमुख राजेश चौहान ने विजयनगर के रहने वाले नजर खान की बेटी बुशरा कुरैशी का व्हाट्सएप नंबर बताते हुए, युवती के खिलाफ तहरीर दी गई। जिसके बाद पुलिस ने युवती पर भारतीय दण्ड संहिता,2023 की धारा 323(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
एटा की युवती ने पोस्ट के जरिए पाकिस्तान का किया गुणगान, मुकदमा दर्ज कर,भेजा जेल।
मई 11, 2025
0
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, एटा-भारत- पाक के बढ़ते तनाव के बीच एक युवती ने व्हाट्सएप स्टेटस के जरिए भारत विरोधी पोस्ट डालने पर मुकदमा दर्ज किया गया। साथ ही पुलिस ने युवती को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया।