Breaking.. हरदुआगंज पुलिस की मौजूदगी में दबंगो ने JCB निर्माण ढहाया, वीडियो वायरल...

Aligarh Media Desk

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज। थाना क्षेत्र के जटपुरा गांव के निकट एक भूखंड में बने कमरे और बाउंड्रीवाल को कुछ दबंग ने ने जेसीबी की मदद से ढहा दिया। इस संबंध में भूखंड के मालिक की ओर से सात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया जा चुका है। परन्तु एक बार फिर दुबारा इस ज़मीन पर पुलिस की मौजूदगी में जैसीबी और ट्रेक्टर चले| जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हों रही है| वीडियो में पुलिस साफ दिखाई दें रही है, जिससे एक महिला और उसका पति पुलिस से निर्माण कार्य को ध्वस्त कर रही JCB को रोकने की गुहार लगायी, लेक़िन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी| 

थाना क्षेत्र के गांव कासिमपुर निवासी राजेश कुमार शर्मा ने बनाया कि उन्होंने अपने और पत्नी आशा देवा के नाम से दो आवासीय भूखंड खरीदे थे। जिसकी चाहरदीवारी कराकर कमरे का ढांचा बना दिया था। आरोप है कि मोरथल गांव के मेघ सिंह, अमित, विकास मनोज, मोनू, गुलशन व शुभम ने एक राय होकर जेसीबी के द्वारा चाहरदीवारी और कमरे को ध्वस्त कर दिया। आवाज सुनकर सामने रहने वाले धर्मवीर सिंह ने देखा तो आरोपी गाली और जान से मारने की धमकी देने लगे। इस संबंध में पुलिस ने भूखंड स्वामी की तहरीर पर नामजदों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।