अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी युवा प्रकोष्ठ की बैठक जिला अध्यक्ष रुद्र पंडित की अध्यक्षता में रविवार को पला रोड के प्रेम चौक जिला कार्यालय पर हुई जहाँ फिर प्रकोष्ठ का विस्तार किया गया रुद्र पंडित द्वारा बताया गया कि संगठन लव जिहाद एवं सामाजिक मुद्दों पर कार्य करेगा बैठक में मुख्य अतिथि पंडित देवेंद्र शर्मा जी का पटका पहनाकर स्वागत किया गया संगठन जल्द बड़ी कार्यकारिणी गठित करने जा रहा है जो जिम्मेदारी संगठन ने उन्हें सोपी है उसे पर निसार्थ कार्य करेंगे व खरा उतरेंगे|
बैठक में मुकेश वर्मा प्रहलाद शर्मा कृष्णा राजपूत सत्येंद्र शर्मा नीरज हिंदू अभिषेक हिंदू विशाल अजय लालू रघुवंशी दीपक सुशील शर्मा अमित आदि लोग मौजूद रहे|