मिट्टी खनन माफियाओ ने किसान को डम्पर से कुचलकर मार डाला, जिले में अवैध मिट्टी खनन जोरों पर

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़ |अलीगढ़ में एक बार फिर खनन माफिया की दहशत ने एक परिवार को सदमे में डाल दिया। खैर तहसील के नगला धुली गांव के 22 साल के किसान पवन की मंगलवार रात खनन माफिया के डंपर से कुचलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि माफिया उसे मजदूरी के लिए अपने साथ ले गए थे।

परिवार का कहना है कि यह हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या थी। मृतक के भाई पप्पू ने आरोप लगाया कि खनन माफिया इलाके में बिना किसी डर के अवैध खनन कर रहे हैं। उन्होंने कई बार पुलिस और प्रशासन को इसकी शिकायत दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। परिवार ने किसी पुरानी दुश्मनी या विवाद की बात से भी इनकार किया है।

सीओ खैर वरुण सिंह ने जानकारी दी कि यह घटना पला जरारा गांव में हुई। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जाँच की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी संजीव रंजन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि इसकी जाँच होगी। उन्होंने बताया कि अवैध खनन को रोकने के लिए तहसील स्तर पर एक टास्क फोर्स गठित की गई है। साथ ही, सभी एसडीएम को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

यह घटना खनन माफिया के बढ़ते हौसलों और प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल खड़े करती है। ग्रामीणों में इस घटना से भय और आक्रोश का माहौल है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)