मण्डलायुक्त ने एसएचजी एवं होटल संचालकों के साथ की बैठक
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| कमिश्नर संगीता सिंह की विशेष पहल पर स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किए गए विभिन्न प्रकार के उत्पादों को अब स्थानीय होटल में प्रयोग किया जाएगा। यह निर्णय महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम होगा वहीं स्थानीय स्तर पर उत्पादित वस्तुओं को बाजार उपलब्ध कराने के लिए भी महत्वपूर्ण है। एसएचजी की महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों का होटल में उपयोग होने से महिला समूह को स्थाई बाजार मिलेगा और उनकी आय में वृद्धि होगी।
आयुक्त, अलीगढ़ मंडल, अलीगढ़ की अध्यक्षता में कमिश्नरी में आयोजित बैठक में गुरुवार को विभिन्न समूहों एवं होटल संचालकों के मध्य समझौता की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसा होने से जहाँ समूहों द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों को एक बड़ा बाजार मिल जाएगा। वहीं समूह की महिलाओं की आमदनी में भी स्थाई बढ़ोतरी होगी। होटल संचालकों ने भी आयुक्त, अलीगढ़ मंडल, अलीगढ़ संगीता सिंह की इस पहल का स्वागत करते हुए स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देने पर सहर्ष सहमति व्यक्त करते हुए कहा होटल इंडस्ट्रीज के लिए यह सुखद होगा कि उन्हें स्थानीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण एवं सस्ता सामान प्राप्त हो सकेगा।
सीडीओ प्रखर कुमार सिंह ने कहा है कि मंडलायुक्त की यह विशेष पहल न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को बदलेगी बल्कि ’’वोकल फ़ॉर लोकल’’ और ’’आत्मनिर्भर भारत अभियान’’ को भी मजबूती प्रदान करेगी। पीडी डीआरडीए भालचंद त्रिपाठी ने बताया कि जिले में लगभग 18000 महिला समूह हैं, जिसमें 1 लाख 82 हजार महिलाएं समूह से जुड़ीं हैं। जिसमें से लगभग 35000 अग्रणी महिलाएं विभिन्न प्रकार के उत्पादों अचार, मुरब्बा, बेसन, मसाले, आमला केंडी, आटा, पापड़, शहद समेत पूजा किट, बैग, दोना-पत्तल, चप्पल, टॉयलेट एवं फ्लोर क्लीनर, साबुन तैयार कर रहीं हैं। उन्होंने कहा कि मंडलायुक्त की यह पहल अवश्य ही समूहों के लिए वरदान की भाँति होगी। इस दौरान होटल संचालकों एवं समूहों से डिमांड एवं आपूर्ति के बारे में विस्तार से बात-चीत करते हुए सुझाव भी प्राप्त किए गए।
22 स्वयं सहायता समूह एवं 11 होटल संचालकों ने बैठक में किया प्रतिभाग:
स्वयं सहायता समूह तुलसी, जय माता दी, श्री गणेश, नारी शक्ति, मॉ वैष्णों, कान्हा जी, लक्ष्मी, राधा रानी, श्री राघव, राधे-राधे, महक, राघव, जय दुर्गे, मॉ संतोषी, चिराग, जय दुर्गे, राघव, श्री कृष्ण, श्याम, सांई राम, सूर्य नारायण, जय हनुमान ने प्रतिभाग किया। वहीं रमाडा, लैमन ट्री, पाम ट्री, रूवी, आभा, रॉयल रेजीडंेसी, आभा ग्राण्ड, क्लासी इन, यूपी 81, स्काई डेक एवं पर्ल होटल संचालक एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में अपर आयुक्त मंशाराम यादव, उपनिदेशक कृषि यशराज सिंह, सहायक आयुक्त खाद्य दीनानाथ, एडी इंफॉर्मेशन संदीप कुमार, जिला मिशन प्रबंधक असलम, समीर एवं ब्लॉक मैनेजर उपस्थित रहे।
-----