प्रस्तुत आंकड़ों पर नाराजगी जताते हुए धरातल पर कार्य करने के दिए निर्देश
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में गुरूवार को जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल-हर घर जल योजना की समीक्षा की गई। बैठक में सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, एक्सईएन लोकेश शर्मा, सभी बीडीओ एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। डीएम ने विगत दिनों सीडीओ द्वारा की गई 04 विकासखण्डों समीक्षा एवं बीडीओ द्वारा किए गए निरीक्षणों का हवाला देते हुए कहा कि बैठक में प्रस्तुत आंकड़ों एवं धरातल पर हुए वास्तविक कार्य में बहुत अंतर है। उन्होंने अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि कार्यदायी संस्थाओं से धरातल पर गुणवत्तापरक कार्य कराना सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि प्रस्तुत रिपोर्ट के अनुसार कार्य के प्रत्येक चरण में माह के अंत तक 25 प्रतिशत की प्रगति करना सुनिश्चित करें ताकि योजना का वास्तविक लाभ आमजन को मिल सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान में गर्मी का प्रकोप अपने चरम पर है ऐसे में आमजन को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना शासन-प्रशासन की प्राथमिकता में शामिल है, धरातल पर कार्य करते हुए रेगुलर वाटर सप्लाई को बढ़ाया जाए। उन्होंने खोदी गई सड़कों का गुणवत्तापरक री-स्टोरेशन सुनिश्चित करने के लिए री-स्टोरेशन कार्यों की सूची सभी खण्ड विकास अधिकारियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि उनका सत्यापन कराया जा सके। डीएम ने आकांक्षी ब्लॉक गंगीरी को प्राथमिकता देते हुए योजना का आमजन को शत-प्रतिशत लाभ देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर रिक्त स्थान है वहां समुचित वृक्षारोपण भी कराया जाए।
----